लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को मिलेगा 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम

लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को मिलेगा 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम यह ऐलान क्षत्रिय करणी सेना ने कि । की यदि कोई पुलिस कर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करता हैं तो उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111रुपए का इनाम दिया जाएगा। लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रहे हैं। फिलहाल तो बिश्नोई ड्रग्स तस्करों के मामले में गुजरात के साबरमती जेल में बंद हैं। इनके खिलाफ काफी बड़े बड़े आरोप भी लगे हैं। इनका नाम एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से भी जोड़ा गया हैं।ओर इसने अप्रैल में सलमान खान के घर पर गैलक्सी के बाहर गोलीबारी की थी।

संगठन के अध्यक्ष ने की घोषणा

करणी सेना संघठन के अध्यक्ष राज शेखावत ने यह इनाम की घोषणा की। तथा सोशल मीडिया पे वीडियो पोस्ट किया।उन्होंने कहा कि हमारे अनमोल रत्न और धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह जी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को बड़ा इनाम दिया जाएगा। तथा उन्हें पुरस्कार से सम्मानित वी किया जाएगा। और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उनकी होगी।साथ ही उन्होंने कहा की हमे और देश वाशियो को भयभीत नहीं, भय मुक्त भारत की आवश्यकता हैं।बता दिया जाए कि सुखदेव सिंह गोगामेडी,जो की करणी सेना के प्रमुख थे उनकी हत्या में भी बिश्नोई गैंग का नाम आया था। सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या पिछले साल 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई थी। इसके कुछ घंटो बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इनके हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद करणी सेना और बिश्नोई गैंग के बीच में विवाद काफी बढ़ गया था।बिश्नोई का  मजबूत अपराधिक गैंग न सिर्फ देश में सक्रिय हैं बल्कि विदेशों में भी इन्होंने काफी अपराध किए हैं।

Leave a Comment