बालाघाट में सीआरपीएफ गाड़ी अचानक अनियंत्रित हों गई

Photo of author

By Admin 1

एमपी के बालाघाट जिले में घने जंगलों में अचानक सर्चिंग करने जा रहे सीआरपीएफ जवानों का वाहन पलट गया। हादसे में एक जवान की मौत भी हो गई, तथा 4 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को महाराष्ट्र के गोदिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बालाघाट में ,बिरसा थाना में हुए हादसे में छत्तीसगढ़ की धमतरी निवासी सातवी बटालियन के सीआरपीएफ जवान के तारकेश्वर की मृत्यु हो गई।और निरक्षक उमेश, सहायक  उप निरक्षक यदुनंदन पासवान एएसआई बिरजू दास और आरक्षक राकेश यादव घायल हैं । सारे जवानों को वहा के गोदिया नामक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं। ओर मृत जवान की शव को बिरसा समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया हैं।
यह घटना बिरसा थाना क्षेत्र के गर्राटोला के पास हुई हैं। जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार सुबह 6 बजे बिरसा थाना क्षेत्र से सीआरपीएफ 7 B N डी कंपनी मछुर्दा एरिया डामिनेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान पाथरी से सुंदरवाही के बीच कुदान गांव की पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गईं। हादसे की बाद बुलेरो चालक घटनास्थल से फरार हो गया हैं,अभी भी उसकी तलाश जारी हैं।
पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ की 7 बटालियन के जवान सर्चिंग अभियान की दौरान इस हादसे का शिकार हुए।

Leave a Comment