कोलकाता वोइलेंस – जानिए पीड़िता के पिता ने क्या कहा ?

iminsane.abhishek@gmail.com

कोलकाता वोइलेंस – जानिए पीड़िता के पिता ने क्या कहा ?

By iminsane.abhishek@gmail.com

Published on:

पिछले कुछ दिनों से वेस्ट बंगाल पुरे भारत में चर्चा का एक विषय बना हुआ है ,कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार करके उनकी हत्या कर दी जगायी है .

क्या है कोलकता वोइलेंस ?

कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में 9 अगस्त को वाहा कि एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलातकर कर के उनकी हत्या कर दी गई, जरासल पडिता पिछले 36 घंटे से अपनी ड्यूटी निभा रही थी रात के समय वो अपने मरीजों को देख कर, अपने सहयोग को काम दे कर हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में आराम करने गई थी,वही संजय नाम के एक व्यक्ति ने उनके साथ बलात्कार किया और उनकी हत्या कर दी। सुबह जब डॉक्टर की डेड बॉडी मिली तो उनके परिवार को खबर दी गई और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
क्या कहा पोस्टमाटम करने वाले डॉक्टर ने?
बता दे कि पोस्टमैटम में जो रिपोर्ट सामने आई है वो हेयरन कर देने वाली है, बता दे कि जिस डॉक्टर ने उनका पोस्टमाटम किया है उनका कहना है कि बॉडी बोहोत बुरे अवस्था में आई थी, पीड़ित के शरीर पर बहुत से घाव थे, उनके हाथ , पेट, और पैर पर नखुन से नोचे जेन के भी निशान पाये गये हैं, डॉ ने बात्या की पीड़ित को मारा भी गया है अनपर इंतनि जोर से वॉर किया गया है कि उनके चश्मे टूट कर उनकी आंखो में घुस गये थे, उनके आंख मुंह और प्राइवेट पार्ट से खून भी बह रहा था। पिदिता के प्राइवेट पार्ट से 151 ग्राम वीर्य मिला है। जो एक व्यक्ति के लिए संभव नहीं है
इस मामले पर क्या है आईएमए की प्रतिक्रिया?

आईएमए (Indian Medical Association) ने घाटित इस घाटना पीआर आपति जाते हुए इसकी निंदा की है और शुद्ध भारत में 17 अगस्त को ओपीडी और आईपीडी पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है, आईएमए भी लगातार सरकार से न्याय की मांग कर रही है
क्या कहते है पीड़िता के पिता?
पीड़ित के पिता कहते हैं - पुलिस का रवइया देखते हुए उनका ममता की सरकार से भरोसा उठ गया है, उन्हें कहा हमें लगता था कि हमारी बेटी अपनी कार्यस्थली पर सुरक्षित है, हमने कुछ दिनो पहले उसे एक कार दी थी ताकि वो रास्ते से भी सुरक्षित आना जाना करे पर हम गलत थे उन्हें कहा कि हमें ममता की सरकार पर भरोसा था पर वह भी हमें न्याय दिलाने के लिए कुछ नहीं कर रही।
पिता ने कहा कि हमने काई एमबीबीएस डॉक्टर से बात की है उनका भी मनाना है कि कोई एक वक्त इतना नुक्शान नहीं पहन सकता जरूर इस मामले में 1 से अधिक वक्त जुड़ा हुआ है,

Leave a Comment