चंपई सोरेन ने फिर भरी दिल्ली की उड़ान । साथी की खोज या संगठन का ऐलान !

iminsane.abhishek@gmail.com

Updated on:

चंपई सोरेन ने फिर भरी दिल्ली की उड़ान । साथी की खोज या संगठन का ऐलान !

By iminsane.abhishek@gmail.com

Updated on:

झारखंड में चल रहे सियांसी बवंडर थमाने का नाम नहीं ले रहे। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक बात सामने निकल कर आ रही है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन एक बार फिर दिल्ली पहुंचे हैं।झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन फिर से एक बार सुरखियों में चल रहे हैं, जबसे चंपई सोरेन हेमंत से अलग हुए हैं तबसे चंपई सोरेन की यह दिल्ली की दूसरी यात्रा है, चंपई सोरेन जी ने इसे पहले की हो गई यात्रा को व्यक्तिगत यात्रा कहा था मगर हां दूसरी यात्रा कुछ खास है। दिल्ली से पहली बार वापसी के बाद चंपई सोरेन जी कोल्हान छेत्र की 14 विधानसभा सीट का दौरा कर रहे थे और अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से राजनीति पर बात भी कर रहे थे।

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं चंपई सोरेन ?

दिल्ली पहुछते ही फिर एक बार ये बात सुरखियों में आ गई है कि चंपई सोरेन बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं, सुत्रों के अनुसर दिल्ली में चंपई सोरेन बीजेपी के ऊंच स्तर नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं, चंपई सोरेन ने कहा भी था कि वो अपनी नई पार्टी बनाएंगे या उन्हें एक अच्छे साथी की तलाश है, उन्हें उनके साथी की तलाश फिर एक बार दिल्ली ले आई है।
सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह चंपई सोरेन कोलकाता से इंडिगो 6E 6004 से सुबह 8:11 मिनट पर दिल्ली के लिए रावण ह्यू, चंपई सोरेन करीब 10:25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचें, जहां वो बीजेपी के नेताओं से मुलाकात करेंगे बता दे की चंपाई सोरेन के साथ उनके दोनों पुत्र भी दिल्ली गए हैं। चौपाई सोरेन पिछली दफा जब दिल्ली से लौटे तबसे वह अपने कार्य क्षेत्र में अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से समर्थन मंगा रहे हैं।

चंपई सोरेन की दूसरी दिल्ली यात्रा।

पिछले सात दिनों से चंपई सोरेन की यह दूसरी दिल्ली यात्रा है, जबसे वह झामुमो झारखंड मुक्ति मोर्चा से अलग हुए है, तबसे यह उनकी दूसरी यात्रा है, इसके पहले वह एक बार और दिल्ली गए थे जिसका बाद में चर्चा तेज हो गई थी कि वाह भाजपा जॉइन कर लेंगे, हलकी उन्हें कभी इस बात से इनकार नहीं लेकिन, उन्हें स्विकर भी नहीं किया, और ना ही बीजेपी के बड़े नेताओं ने इस बात से कभी पलरा झारा।

अमित साह के साथ मुलाक़ात।

चंपई सोरेन ने अपनी यात्रा के दौरान भाजपा के बड़े नेता और गृह मंत्री अमित साह के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद चंपई सोरेन की राजनीति का यह एक अहम कदम हो सकता है, जो आने वाले समय में हेमंत सोरेन के लिए समस्या खड़ी कर सकता है। बैठक में मौजुद हिमंत बिस्वा ने बताया कि चंपई सोरेन ने अपने राजनीतिक जीवन के लिए एक अहम कदम उठाया है, ये ऐलान भी कर दिया है कि चंपई सोरेन 30 अगस्त को औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। जो झारखंड की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आने का संकेत है।

Leave a Comment