दोस्त को भूले नहीं पीएम मोदी: यूक्रेन से लौटते ही पुतिन से की बात।

iminsane.abhishek@gmail.com

Updated on:

दोस्त को भूले नहीं पीएम मोदी: यूक्रेन से लौटते ही पुतिन से की बात।

By iminsane.abhishek@gmail.com

Updated on:

पीएम मोदी जी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेन से लौटने के चार दिन बाद उन्हेंने रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन से बात की ।
पुतिन से भारत - रूस के अपने संबंध और व्यापार को मजबूर करने को लेकर बात हुई, रूस-उक्रेन युद्ध के संदर्भ में भी अपनी राय समझ की।
बीते 2 माहिनो में भारत ने 2 बार पीएम मोदी ने जंग रोकने को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की, जब मोदी जी 8 जुलाई को रूस के दौर पे गए थे टैब अनहोन व्लादिमीर पुतिन से जंग रोकने को लेकर बात की थी पी एम मोदी ने कहा था "यह वक्त जंग का नहीं है"।
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हेंने यूक्रेन दौर के बारे में भी पुतिन को जानकारी दी और कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे जंग को शांतिपूर्वक समाधान किया जाए।

क्यु चर्चा मैं है पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा ?

बात यह है कि यूक्रेन और रूस दोनों देश एक दूसरे के दुश्मन देश हैं। दोनों ही देश पिछले 2.5 साल से एक दूसरे के साथ जंग लड़ रहे हैं, इसी दौरन पीएम मोदी का यूक्रेन दौर पर यह अफ़वाह फलाई जा रही थी कि इस भारत और रूस के बीच जो दोस्ती है वो खंडित होगी। पर रूस के तरफ से ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसे भारत के प्रधान मंत्री को यूक्रेन दौर पर कोई दिकत हो।

पीएम मोदी और पुतिन की बात।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है कि रूस के प्रधान मंत्री पुतिन से राजनीतिक साझीदारी को और मजबूत बनाने पर चर्चा की, यूक्रेन में किए गए अपने दौर के अनुभव को बताया गया, और दोनों देशो के बीच चल रहे युद्ध पर अपने विचारों को रखा गया कहा कि इस युद्ध को शांति पूर्वक और इस्थयी रूप से समाधान करने पर भारत भरोसा रखता है।

मोदी जी ने क्या कहा जो बाइडन से ?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से सोमवार को बातचीत के दौरन मोदी जी ने अपने यूक्रेन दौर के अनुभव को साझा किया और बातचीत और कूटनीति के जरीये क्षेत्र में जल्दी शांति स्थापित करने के लिए भारत के समर्थन का भरोसा दिलाया।

Leave a Comment