चुनाव से पहले डायनल्ड ट्रंप ने की  बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओ की सुरक्षा की बात

Photo of author

By Admin

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने चुनाव से ठीक पाँच दिन पहले की बांग्लादेशी हिंदुओं की बात। उन्होंने कहा कि “मैं बांग्लादेश में रह रहे हिंदू,ईसाई, और अन्य अल्पसंख्यक धर्म के लोगों पर हो रहे हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। ट्रंप ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए,ये सारे मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि ये जो आयदिन हिंदुओं पर हमले हो रहे है, अगर वे सत्ता में होते तो ऐसा कभी नहीं होने देते और उनकी आजादी व सुरक्षा के लिए लड़ते। कमला हैरिस और बाइडेन हिंदुओं की स्थिति को अनदेखी कर रहे हैं।
ट्रंप अपने एक्स पोस्ट मे लिखते है कि वे भारत व मोदी जी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं। जिससे दोनो देशों के बीच मित्रता, शांति बनी रहे। ट्रंप ने आगे कहा कि हम अमेरिकी को फिर से मजबूत  बनाएंगे और शांति लायेगे।अमेरिकी में 5 नवंबर को चुनाव होने जा रहा हैं। कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में इस चुनाव को लेकर कड़ा मुकाबला चल रहा हैं।

अचानक से क्यों आ गई हिंदुओं की यदि?


अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं। डोनल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी कमला हैरेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी सरकार पूरी तरह सी बांग्लादेशी हिन्दू को अनदेखी कर रही हैं। ट्रंप में पहली बार हिंदुओं के मुद्दे पर बात की हैं।लेकिन चुनाव से ठीक पहले उनका अचानक से हिंदुओं को स्पोर्ट करना उनकी वोट बैंक राजनीति को दर्शाता हैं।

Leave a Comment