एक बार फिर इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास पर हुआ हमला… घर के आंगन में गिरे आग के गोले..

Photo of author

By Admin 2

एक बार फिर इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास पर हुआ हमला… घर के आंगन में गिरे आग के गोले..  इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर फिर किया गया हमला। शनिवार की शाम को इसराइल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट ने यह जानकारी दी। और बताया कि नेतनयाहू की सिजेरिया वाले घर पर दो फ्लेयर्स दागे गए। सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि इस हमले से अब तक तो कोई  तबाही की तो खबर नहीं है। ना ही कोई नुकसान की खबर आई हैं।


यह हमला जब हुआ , उस समय न तो नेतनयाहू घर पर थे न हीं उनके परिवारजन में से कोई मौजूद था। पुलिस ने भी जांच पड़ताल करना प्रारंभ कर दिया। रविवार को इसराइल के डिफेंस मंत्री काट्ज के तरफ से यह बयान आया है , उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि इस घटना ने सभी रेड लाइन को पार कर लिया हैं। काट्ज ने सुरक्षा एजेंसियों से भी इस हमले के बाद आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

इससे पहले भी बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास में पिछले माह 17 अक्टूबर को हमला हुआ था। उस वक्त भी कोई नुकसान नहीं हुआ था। उस समय भी इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर को ही  निशाना बनाया गया था।
सीसीटीवी कैमरे मे घटना की पूरी सच्चाई साफ साफ दिख रही हैं। जिसमे घर के आंगन में फ्लेयर्स गिरने के तेजी से  आग जलती दिख रही हैं। इजरायल के सभी राजनीतिक दलों ने इस घटना की कड़ी निंदा की हैं। इजरायल के राष्ट्रपति हर्जोगने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द पता लगाने को कहा है।  हर्जोग के मुताबिक शिन बेट के प्रमुख ने बताया कि इस हमले को उकसावे के रूप में देखा जा सकता हैं। हर्जोग कहा, आग की लपटों को बढ़ने भी दिया जाना चाहिए

Leave a Comment