दिल्ली की हवा का AQI पहुंचा 484, सांस लेना हो रहा है मुश्किल।

Photo of author

By Admin 2

दिल्ली में अब तक का सबसे खराब AQI (AIR क्वालिटी इंडेक्स) का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, दिल्ली में लोगों को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।केंद्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार को दिल्ली का AQI 484 दर्ज किया गया है जो इस मौसम का सबसे ख़राब आकड़ा डर्ज़ किया गया है।

दिल्ली में AQI पहुचा 484  धुँध की चादर से ढकी दिल्ली

दिल्ली एनसीआर और दिल्ली के आस-पास वाले सहरों और गांवों में सोमवार की सुबह 18 नवंबर को दिल्ली की वायु गुणवत्ता खाब हो गई जिसके बाद दिल्ली एनसीआर और उसके आस-पास के इलाकों में धुंध की मोती चादर फेल हो गई, लोगों को सांस लेने में भी काफी तकलीफ़ोन का सामना करना पड़ रहा है . लोगों ने अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एयरपुरीफ़ायर और मास्क ख़रीदा ना चालू कर दिया है। कुंकी एक शोध के अनुसर दिल्ली की खुली हवा में सीधे सांस लेना मतलब दिन भर में 50 सिगरेट पीने के बराबर है।

दिल्ली में AQI खराब होने के कारण एयरपुरीफायर की मांग बढ़ गई है।

दिल्ली के एयरपुरीफायर दिलारों ने जो एकदा बताया है वह बहुत ही अच्छा है। दिल्ली एनसीआर के एयरप्यूरीफायर दिलेर ने बताया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में एयरप्यूरीफायर की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, उन्हें बताया गया है कि वे पहले दिन 10 से 20 एयरप्यूरीफ की बिकरी करते थे मगर अब यह बिकरी 40 से 50 तक की हो गयी है यानि की 50% से भी अधिक की बिकरी बढ़ गई है जो दिल्ली के वायु प्रदूषण की गंभीरता को दर्शाता है।

वायु प्रदुषण पर प्रतिबन्ध

जाने किन किन प्रति बंधो पे चलेगी दिल्ली।

ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के 4चरणों को लागू कर दिया गया अहै जिस्मे, दिल्ली एनसीआर के लिए शक्त प्रदूषण नियंत्रण प्रतिबन्ध लगाया गया है।दिल्ली के वायु प्रदूषण ने दिल्ली के लोगों के दिन चर्या को भी काफी प्रभावित किया है, (GRAP) चरण 4 के तथा जो प्रतिबन्ध लगाये गये हैं वो यह है।

  • दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10 और 12 वी के छात्रों के अलावा सभी कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में स्थानान्तरित करने का आदेश स्कूलों को दे दिया है। ये आदेश तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार द्वार कोई सुनिश्चित तारीख नहीं दे दी जाति।
  • दिल्ली एनसीआर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में निर्माण के लिए काम पीआर भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया है, जिसके तहत कोई भी फ़्लाईओवर, पाइपलाइन और सड़क और किसी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी गई है।
  • दिल्ली एनसीआर में दूध की मोटी परत होने के कारण और एक्यूआई काफी खराब होने के कारण सरकार कर्मचारियों के लिए घर से काम करने का विकल्प ला सकती है।
  • दिल्ली में वाहनों के चलने पर भी प्रतिबन्ध लग गया है। सीएनजी और बैटरी के वाहनों का प्रयोग करने की अनुमति दी गई है और बीएस4 और पुराने मॉडल के वाहनों का उपयोग पर रोक लगा दी गई है।

Leave a Comment