चोरों के आतंक से झारखंड तंग

Photo of author

By Admin

बोकारो  चास थाना क्षेत्र  के तारा नगर मैं चोरों ने एक बड़ी चोरी को दिया अंजाम सोना चांदी बिजनेसमैन दिनेश कुमार ने अपनी  गाड़ी की डिकी 15 लाख से जादा के जेवर को लेभागा चोर

पुलीस को सुचना मिलते ही पुलीस दिनेश के शोप पर पहुंची
पूछताछ के दौरान दिनेश ने बताया कि डिकी में 15 लाख से जादा का समान था जिसमे 500 गिराम सोना सोने के जेवर और कुछ चांदी का समान 40 से 50 हजार रूप थे।

वारदात को  सुभा 10 बजे के आस पास अंजाम दियागया है जब दिनेश कुछ काम से अपनी  गाडी से दूर थे माना जा रहा है की चोरों ने दिनेश पर कई दिनो से नजर रखी हुई थी और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया।

सीसीटीवी को छाने के बाद पुलीस ने बताया कि चोरों को नजर कई दिनो से दिनेश पर थी।

झारखंड के कई इलाकों में लगातार चोरी की घटना बड़ती जा रही है  जिसे से झारखण्ड के सभी व्यापारी  परेशान है किया कर रही है झारखण्ड पुलीस।

Leave a Comment