धर्मेंद्र शास्त्री की ‘हिंदू एकता’ यात्रा के बीच दरबार में पहुंचें दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह।

Photo of author

By Admin

धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा मैं उनसे मिलने पहुंचे कांग्रेस के विधायक जयवर्धन सिंह और लोगो का हौसला बड़ते हुऐ कहा कि हिंदुओं मैं एकता बहुत जरूरी है और यह यात्रा कोई मामुली यात्रा नहीं बल्कि सनातन धर्म की यात्रा है हिंदुओं की एकता की यात्रा है और लोगो से जादा  से  जादा इस यात्रा में सामिल होने की अपील की और कहा कि हम बाबा बागेश्वर के साथ है बता दें कि जयवर्धन यात्रा शुरू होने वाले दिन (21 नवंबर)  को भी बागेश्वर धाम पहुंचे थे.

इन दिनों कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री हिंदू एकता के लिए पदयात्रा  पर निकले हैं  और इस यात्रा में उनका साथ देने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता इस यात्रा मैं सामिल हुऐ हैं और सिर्फ नेता ही नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्मों के कई सितारे भी उनका साथ देने पहुँच रहे है।

और यात्रा की बात करे तो धीरेंद्र शास्त्री ने कहा हैं की ये यात्रा 21 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक चलेगी इस यात्रा में 160 किलो की दुरी को तय किया जाएगा ये यात्रा हिंदुओं कि एकता के लिए किया जा रहा हैं।


जयवर्धन के यात्रा में शामिल होने पर धीरेंद्र शास्त्री जी ने कहा हैं की जयवर्धन सनातन धर्म के लिऐ समर्पित है पर उन्होनें येभी कहा है कि वो किसी भी पार्टी के साथ नहीं है

Leave a Comment