क्या इसराइल के पीएम होंगे गिरफ्तार? नेतनयाहू के खिलाफ हुआ अरेस्ट वॉरेंट जारी… ICC ने इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बेंजामिन के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जा abरी किया हैं। साथ ही उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी अटेस्ट वॉरेंट जारी किया गया हैं। सारे पश्चिम देश एक साथ मिल गए हैं। परंतु अमेरिका ने ICC के आदेश को मानने से इनकार कर दिया हैं। वही इटली के ओर से यह बयान आया हैं कि वो ICC के नियमों को मानेगा। तथा उनका देश ICC के नियमों के विरुद्ध नहीं जाएगा। और अगर उनके देश में भी नेत्यानहू आते है ,तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस प्रकार कनाडा ब्रिटेन वा इटली का भी कहना है, कि यदि नेतनयाहू उनके देश आयेंगे तो उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हमास के कुछ नेता वा इसराइल के रक्षा मंत्रि पर भी अरेस्ट वॉरेंट जारी हुआ हैं। पिछले वर्ष से ही इसराइल और हमास के मध्य जंग छिड़ा हुआ हैं। हमास द्वारा इसराइल के कम से कम 260 नागरिकों को किडनैप किया गया था। और हजारों इजरायली नागरिकों की जान ले ली गई थी। जिसके बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने नागरिकों का हत्या का बदला लेने के लिए प्रण लिया, और बहुत खतरनाक तरीके से हमला किया जिस कारण उन्होंने लगभग 40 हजार लोगों को हमले में मारा। और कितने हजार लोग तो घायल भी हो गए। लाखों की संख्या में लोग अपने घरों को छोड़ कर दूसरे तीसरे जगह जाकर बसने चले गए । और शरणार्थियों की भांति जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
ICC ने इन सब का जिम्मेदार बेंजामिन नेतन्याहू की माना हैं कि उन्होंने मानवता के विरुद्ध जाकर ऐसे कदम उठाए, जिससे लाखों लोगों का जीवन नर्क में बदल गया हैं। तथा उन निर्देश लोगो के हत्या का जिम्मेवार बिज़मिन नेतनयाहू को ठहराया जा रहा हैं।
इजरायल ने इन वॉरेंट की निंदा की, तथा इसे बेतुका बताया। वर्तमान स्थिति भी जंग की बनी हुईं हैं अभी भी इसराइल हमास के बीच संघर्ष जारी हैं। और यह संघर्ष खत्म होने का तो कोई आसार नहीं दिख रहा हैं। अब ऐसा प्रतीत हो रहा हैं कि दोनों देश एक दूसरे को बर्बाद करके ही मानेंगे। सबसे बड़ा सवाल यह है कि नेत्यानहू को कौन सा देश गिरफ्तार कर सकता हैं तो, इसका जवाब होगा कि जो भी देश इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ( ICC) का सदस्य देश है वे इनके प्रावधानों के तहत उन्हें गिरफ्तार कर सकते हैं। अमेरिका ICC का सदस्य नहीं हैं और वो इनसे बाहर हैं।