फिर से संविधान हुआ तार तार
फिर से संविधान हुआ तार तार आज सुबह संभाल जामा मस्जिद मैं सर्वे को रोकने के लिऐ भीड़ ने सर्वे कर्ताओं पर पथराव शुरू कर दिया इस भीड़ को रोकने के लिऐ पुलिस ने पहले तो आसू गैस के गोले दागे फिर लाठीचार्ज किया। पर हालत अभी भी काबू से बाहर हे और पिछले 3 घंटो से पुलिस भीड़ को काबू करने में जुटी हुई हैं।
मुस्लिम समुदाय की मनमानी
हुआ कुछ यूं की आज सुबह 6.30 बजे डीएम और एसीपी सर्वे कर्ताओं की टीम केसथ संभाल जामा मस्जिद पहुंचे थे टीम को देख कर मुस्लिम समुदाय के लोग गुस्सा हो गए और कुछ ही देर में मस्जिद के पास 2 हजार से जादा लोग जमा हो गए जब टीम ने अन्दर ना जाने देन की जिद पर अड़ गए।
किया फिर से चलेगा बुल्डोजर
और जब पुलिस ने रोकने की कोसिश की तो लोगो ने पथराव शुरू कर दिया जिसके कारण भगदड़ मच गई और कई पुलीस वाले घायल हुऐ।
किया कोर्ट के आदेश का उलंघन
मस्जिद का सर्वे करके रिर्पोट देने के लिए कोर्ट ने 1 हफ्ते का समय दिया है । जिसमे 5 दिन में दूसरी बार टीम को सर्वे करने से रोका गया हैं इन सब से पहले 19 नवम्बर को हिंदू पक्ष के लोगो ने मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा किया था इस याचिका पर कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था ।।