उत्तर प्रदेश – परिवार पर प्यार पड़ा भरी।

Photo of author

By Admin

पुलीस के भी उड़े होश
UP एक और मामला सामने आया मामला UP के सोनभद्रा का हैं जहां घर वालों को बेटी का एक ऐसा वीडियो मिला जिसे देख कर उनके होश उड़ गए। परिवार वालों ने तुरन्त पुलिस को जानकारी दी वीडियो से पता लग रहा था की बेटी का किडनैप हुआ हैं वीडियो के किडनैपर का मैसेज मिला मैसेज में 10 लाख  रुपयों की माँग की गई हैं।पुलीस की जाँच में कुछ सामने आया जिसे देख कर पुलिस के भी होश उड़ गए।

लड़की हुई घर वापसी

पिछले सफता सोनभद्रा के म्योरपुर थाना क्षेत्र से 19 साल की लड़की लापता हो गई थी और जब परिवार जनों ने लड़की की खोज शुरू की तो उन्हें किडनैपर के द्वारा भेजा हुआ एक वीडियो मिला जिसमें लड़की के हाथ पैर बंधे हुए थे और वे खुद को बचाने की गुहार लगा रहे थी। किडनैपिंग की खबर मिलते ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और लड़की को मंगलवार की सुबह 26 नवंबर को सही सलामत  बचा लिया ।

10 लाख रुपयों की मांग

पुलीस के अनुसार जो वीडियो परिवार को मिला था उसमें लड़की के हाथ पैर बंधे हुए थे और गले में बेल्ट भी थी वे अपने परिवार वालों को किडनैपर की मांगी गई रकम देने को बोल रही थी। एसपी अशोक कुमार जी ने बताया कि 22 तारीख को एक पिता ने अपनी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट लिखाई गई 25 नवंबर को परिवार वालों के पास एक वीडियो आया, जिसमे लड़की के किडनैपर ने 10 लाख रुपयों की मांग की और लड़की भी किडनैपर की मांग पूरी करने को बोल रही थी।

परिवार पर प्यार पड़ा भरी

एसपी अशोक कुमार ने बताया कि जांच के दौरान ये  पता चला हे कि लड़की अपने पड़ोसी के युवक के साथ  चली गई थी जिसे वो काफी वक्त से जानती थी और अशोक का कहना है कि मामला प्रेम का हैं। इसमें लड़की और उसका प्रेमी शामिल है। हालांकि प्रेमी अभी फरार है और लड़की से की गई पूछ ताछ में लड़की ने लड़के की कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है फिर भी पुलीस अपनी तफ्तीश में जुटी हुई है और जल्द ही लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा  और दोनों को जुटा किडनैपिंग के कैसे से सजा दी जाएगी।

Leave a Comment