माँ बेटी ने मिलकर किया माँ बेटी ने मिलकर किया अपने ही पिता की हत्या बाप बेटी का रिश्ता हुआ शर्म सार देवास जिले के कन्नौद में एक पिता की हत्या उसी की बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तो के साथ मिलकर उसकी हत्या करदी इस हत्या में उसकी माँ ने भी अपनी बेटी साथ दिया
हिंदू मुस्लिम का प्यार बेगुनाह की गई जान
मामला कुछ ऐसा हे कि लड़की एक हिंदू लड़के से प्यार करती थी । और उसे निकाह करना चाहती थी जैसे ही पिता को इस रिश्ते का पता चला पिता ने तुरन्त अपनी बेटी का रिश्ता पका कर दिया पर लड़की तो कुछ ओर ही चाहती थी इसलिए उसने अपने पिता को मारने का मन बना लिया इस साजिश में उसकी माँ और उसका ब्वॉयफ्रैंड भी शामिल था।
25 हजार मोबाइल नंबर और 150 से जादा सीसीटीवी कैमरे छन गए।
इस मामले की जड़ तक जाने के लिए पुलिस ने 25 हजार मोबाइल नंबर और 150 से जादा सीसीटीवी कैमरे छन डाले तब जाके पुलिस चारों आरोपियों को पकड़ पाई पुलिस ने इन चारों को 26 नवम्बर पकड़ा था । जब इन चारों से पूछताछ की गई तो सारा मामला साफ होगया पुलीस ये जान कर हैरान होगे कि निसार की बेटी ने ही उसे कत्ल का सारा प्लान बनाया था।
दिन दहाड़े की हत्या
पुलिस ने बताया कि 22 नवम्बर सुबह 7 बजे उनकी दुकान पर ही निसार गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई असलम निसार कन्नौद में बिजली रिपेयरिंग की दुकान चलते थे और रोज सुबह 7 बजे अपनी दुकान पर जाते थे। रोज की तरह वे पानी दूजा पहुंचे ही थे कि अचानक से उन पर गोली चला दी गई जिसे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
PUBG ने एक और जिंदगी बर्बाद
पुलिस ने बात या की बेटी (सिमरन) पत्नी (रुखसाना) बेटी का बॉयफ्रेंड (विशाल पंवार) ओर दोस्त (दीपक) इन चारों ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है। बेटी को pubg खेलने का बहुत शोक था 2022 में pubg खेलते हुए सिमरन की मुलाकात विशाल से हुई मुलाकात दोस्ती में बदली और दोस्ती प्यार में दोनों एक दूसरे से बेपनाह प्यार करने लगे थे दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन पिता को ये मंजूर नहीं था निसार अपनी बेटी की शादी दूसरे धर्म में नहीं करना चाहते थे।
कुछ महीने पहले ही बनाया प्लान
इन्हीं बातों के बिच हत्या होने के कुछ महीने पहले पिता की मोबाइल के जरिए पिता का किसी ओर महिला के साथ गैर सम्बन्ध होने के साबुत मिले साबुत मिलते ही सिमरन ने अपनी मां को अपने पिता के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया
बेटी ने माँ को बनाया खूनी
उसने अपनी माँ को खाकी जिस इंसान से तुमने 25 साल पहले लव मैरिज की थीं वो इंसान अब तुम्हे धोखा दे रहा हे तुम उसके साथ कैसे रह सकती हो ये बाते सुनकर रुखसाना अपने आपे से बाहर हो गई और पाने ही पति निसार को जान से मारने का फैसला लेलिया । फिर मां बेटी ने महिला के पति को सारी बात बती ओर निसार की हत्या करने के लिए उकसाया पर महिला के पति ने हत्या करने से इनकार कर दिया ।
लड़की के प्यार में बना लड़का खूनी
उसके बाद बेटी ने बॉयफ्रेंड विशाल को उकसाया और विशाल हत्या करने को राजी हो गया (विशाल) फरीदा बाद का रहने वाला हे जोकि सिमरन से इस कदर प्यार करता था कि उसके लिए कुछ भी करने को तैयार था इस हत्या को करने के लिए उसने अपने दोस्त की मदद ली जिसने उसे गन दिलाई और हत्या वाले दिन उसके साथ था। ओर बेटी ने निसार की पूरी दिन चरिया के बारे में बताया और हत्या कब कहा करनी हे ये सब सिमरन का प्लान था ।