मध्य प्रदेश – बाप बेटी का रिश्ता हुआ फिर शर्मसार। बॉयफ्रेंड के आगे फिर हर गया बाप का प्यार।

Photo of author

By Admin

माँ बेटी ने मिलकर किया माँ बेटी ने मिलकर किया अपने ही पिता की हत्या बाप बेटी का रिश्ता हुआ शर्म सार देवास जिले  के कन्नौद में एक पिता की हत्या उसी की बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तो  के साथ मिलकर उसकी हत्या करदी इस हत्या में उसकी माँ ने भी अपनी बेटी साथ दिया

हिंदू मुस्लिम का प्यार बेगुनाह की गई जान

मामला कुछ ऐसा हे कि लड़की एक हिंदू लड़के से प्यार करती थी । और उसे निकाह करना चाहती थी जैसे ही पिता को इस रिश्ते का पता चला पिता ने तुरन्त अपनी बेटी का रिश्ता पका कर दिया पर लड़की तो कुछ ओर ही चाहती थी इसलिए उसने अपने पिता को मारने का मन बना लिया इस साजिश में उसकी माँ और उसका ब्वॉयफ्रैंड भी शामिल था।

25 हजार मोबाइल नंबर और 150 से जादा सीसीटीवी कैमरे छन गए।

इस मामले की जड़ तक जाने के लिए पुलिस ने 25 हजार मोबाइल नंबर और 150 से जादा सीसीटीवी कैमरे छन डाले तब जाके पुलिस चारों आरोपियों को पकड़ पाई  पुलिस ने इन चारों को 26 नवम्बर पकड़ा था । जब इन चारों से पूछताछ की गई तो सारा मामला साफ होगया  पुलीस ये जान कर हैरान होगे कि निसार की बेटी ने ही उसे कत्ल का सारा प्लान बनाया था।

दिन दहाड़े की हत्या

पुलिस ने बताया कि 22 नवम्बर सुबह 7 बजे उनकी दुकान पर ही निसार गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई  असलम निसार कन्नौद में बिजली रिपेयरिंग की दुकान चलते थे और रोज सुबह 7 बजे अपनी दुकान पर जाते थे। रोज की तरह वे पानी दूजा पहुंचे ही थे कि अचानक से उन पर गोली चला दी गई जिसे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

PUBG ने एक और जिंदगी बर्बाद

पुलिस ने बात या की बेटी (सिमरन) पत्नी (रुखसाना) बेटी का बॉयफ्रेंड (विशाल पंवार) ओर दोस्त (दीपक) इन चारों ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है।  बेटी को pubg खेलने का बहुत शोक था 2022 में pubg खेलते हुए सिमरन की मुलाकात विशाल से हुई मुलाकात दोस्ती में बदली और दोस्ती प्यार में  दोनों एक दूसरे से बेपनाह प्यार करने लगे थे दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन पिता को ये मंजूर नहीं था निसार अपनी बेटी की शादी दूसरे धर्म में नहीं करना चाहते थे।

कुछ महीने पहले ही बनाया प्लान

इन्हीं बातों के बिच हत्या होने के कुछ महीने पहले पिता की मोबाइल के जरिए पिता का किसी ओर महिला के साथ गैर सम्बन्ध होने के साबुत मिले साबुत मिलते ही सिमरन ने अपनी मां को अपने पिता के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया

बेटी ने माँ को बनाया खूनी

उसने अपनी माँ को खाकी जिस इंसान से तुमने 25 साल पहले लव मैरिज की थीं वो इंसान अब तुम्हे धोखा दे रहा हे तुम उसके साथ कैसे रह सकती हो  ये बाते सुनकर रुखसाना अपने आपे से बाहर हो गई और पाने ही पति निसार को जान से मारने का फैसला लेलिया । फिर मां बेटी ने महिला के पति को सारी बात बती ओर निसार की हत्या करने के लिए उकसाया पर महिला के  पति ने हत्या करने से इनकार कर दिया ।

लड़की के प्यार में बना लड़का खूनी

उसके बाद बेटी ने बॉयफ्रेंड विशाल को उकसाया और विशाल हत्या करने को राजी हो गया (विशाल) फरीदा बाद का रहने वाला हे जोकि सिमरन से इस कदर प्यार करता था कि उसके लिए कुछ भी करने को तैयार था इस हत्या को करने के लिए उसने अपने दोस्त की मदद ली जिसने उसे गन दिलाई और हत्या वाले दिन उसके साथ था। ओर बेटी ने निसार की पूरी दिन चरिया के बारे में बताया और हत्या कब कहा करनी हे ये सब सिमरन का प्लान था ।

Leave a Comment