बांग्लादेश में इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने के लिए की जा रही हैं मांग… कोर्ट के द्वारा आज के दिन सुनाया जाएगा फैसला

Photo of author

By Admin

बांग्लादेश में इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने के लिए की जा रही हैं मांग… कोर्ट के द्वारा आज के दिन सुनाया जाएगा फैसला  बांग्लादेश में शेख हसीना की सत्ता उलटने के बाद, आयदिन हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें आती रहती है। बांग्लादेश में इस्कॉन को कट्टरपंथी संगठन बताया जा रहा हैं। और यह भी  आरोप लगाया जा रहा हैं कि इस्कॉन सांप्रदायिक दंगे फैला रहा जिससे अशांति हो रही हैं। हाय कोर्ट में याचिका दर्ज की गई हैं। याचिका में इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही हैं। आज गुरुवार के दिन कोर्ट इस पर सुनवाई करेगी ।शेख हसीना की सरकार खत्म होने के बाद लगातार हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गए है।आयदिन बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक पर हमले, और हिंदू मंदिरों को क्षतिग्रस्त भी किया जा रहा हैं। कुछ दिन पहले ही चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तार हुईं थीं। वे हिंदुओं के लिए आवाज उठा रहे थे। उन्होंने हिंदुओं के हक के लिए और हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार का विरोध के रहे थे।उन्हें ढाका से गिरफ्तार कर लिया गया था। उनपर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रीय झड़े का अपमान किया था। अभी भी बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन चल ही रहे हैं।


चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के बाद, हिंदू संगठन उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं। कोर्ट के बाहर भी भीड़ प्रदर्शन चल रहे हैं। इस कारण वहां एक वकील की मृत्यु हो गई वा 20 लोग घायल हो गए है।
चिन्मय प्रभु को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं। और इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग उनकी गिरफ्तारी के दौरान हो रही हैं। चटगांव में इमरजेंसी घोषित करने की भी मांग उठ रही हैं । चिन्मय प्रभु को और उनके सहयोगियों को छात्र आंदोलन के द्वारा निशाना बनाया जा रहा हैं। अल्पसंख्यक भी इस वक्त बांग्लादेश में सुरक्षित नही हैं। लगातार हिंदुओं पर अत्याचार के बाद , बांग्लादेश सरकार द्वारा भारत सरकार को दिया गया जवाब काफी निराश करने वाला है।
हालांकि  कुछ लोगों का तो मानना है कि बांग्लादेश की सरकार तो कट्टरपंथियों के दवाब से ही  चल रही हैं। और कट्टरपंथियों की सरकार शायद नही चाहती कि अल्पसंख्यक अपनी आवाज उठाए , इसीलिए शायद इस्कॉन को कट्टरपंथी संगठन बता रही है। तथा कोर्ट मे इसके खिलाफ याचिका दायर की है। कोर्ट भी इस्कॉन पर प्रतिबंध के लिए रिपोर्ट तैयार कर रहे है।

Leave a Comment