एक बार फिर हैवानियत से भरा मामला सामने आया 11 साल की बच्ची का बलात्कार।

Photo of author

By Admin

एक बार फिर हैवानियत से भरा मामला सामने आया 11 साल की बच्ची का बलात्कार। लोगो की दरिंदगी के मामले और तेजी से बड़ जा रही है एक बार फिर हैवानियत से भरा मामला सामने आया है पलामू के हुसैनाबाद में सोमवार की शाम 11 साल की एक बच्ची बलात्कार किया गया आरोपी बलात्कार के बाद हुआ फरार बच्ची की हालत हुई जादा खराब । मामला हुसैन बाद थाना क्षेत्र की हैं। बलात्कार के बाद किशोरी की हालत काफी खराब हो गई है हालत को देखते हुए हुसैनाबाद अनुमंडलीय हॉस्पिटल से अच्छे इलाज के लिए मेदिनीनगर  भेज दिया गया है।

बलात्कार के बाद दी धमकी।

पुलिस ने बच्ची का बयान लेलिया है बच्ची की माँ ने बताया कि बच्ची अपने खेत से धनिया के पते लाने गई थी जहां गांव के एक लड़के ने उसको रोक और जबरदस्ती कुछ दूर ले गाया और जबरन उसके साथ बलात्कार किया और उसे धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बोला तो उसे जान से मार देगा।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।

घर आने बाद बच्ची काफी डरी हुई थी माँ के पूछने के बाद भी उसने अपनी मां को कुछ नहीं बता या देर रात जब बच्ची तबियत जादा खराब होगी उसे काफी दर्द हो रहा था तब उसने अपने परिवार वालों को सारी बात बताई कि पड़ोस के रवि कुमार ने उसके साथ बलात्कार किया है। मंगलवार की सुबह बच्ची को हुसैनाबाद अनुमंडलीय हॉस्पिटल लेजाया गया जहां से पुलिस को इसकी जान करी मिल जानकारी मिलते पुलीस आरोपी रवि कुमार की तलाश में जुट गई हैं।

Leave a Comment