ब्वॉयफ्रेंड ने देदी अपनी जान मामला धनबाद के टुंडी का जहां (हरेंद्र कुमार)नाम के युवक ने फंसी लगाके अपनी जान देदी हरेंद्र ने अपनी गर्लफ्रेंड को मेले में किसी ओर के साथ पाया ये देख कर उसका दिल टूट गया और उसने अपनी जान देने का फैसला कर लिया और गर्लफ्रेंड के घर जाके फंसी लगाली।
प्यार में मिले धोखे को नहीं झेल पाता युवक।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस हरेंद्र की गर्लफ्रेंड के घर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेलिया हरेंद्र गिरिडीह जिले के ताराटांड़ का रहने वाला था। वो टुंडी में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिला घूमे का सोच रहा था । उसे सप्राइज देने के लिए हरेंद्र मेले में पहुंचा ओर अपनी गर्लफ्रेंड फोन करने लगा पर उसके होश तो जब उड़ गए जब उसने अपनी गर्लफ्रेंड को किसी ओर के साथ घूमते पाय जिसे देख कर उसे ऐसा सदमा लगा और वो गुस्से में अपनी गेलफेंड से भिड़ गया उन दोनों के बिच मेले में ही झगड़ा शुरू होगया और लड़की अपने घर को चली गई।
प्रेमिका के घर में ही आत्मा हत्या।
लड़का पीछे पीछे लड़की के घर पहुंच गया जहां लड़की अपने नाना नानी के साथ रहती थी लड़के को घर में देखते ही लड़की ने अपनी नानी को बुलाने चली गई लड़की के जाते ही लड़के ने फंसी लगा ली जब लड़की अपनी नानी के साथ घर पहुंची दोनों देखा कि लगक फांसी के संडे पर झूल रहा हे । दोनो ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया और लोग जमा होगे तभी पुलिस को बुलाया गया पुलिस ने अपनी पूछ ताछ शुरू की और आसपास के लोगों से पता चला कि लड़का की बार उसके घर आया हे और कई बार 2 3 दिन तक रहा भी हे। थाना इनचार्ज उमाशंकर
ने बता या की मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।