पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की ओर बढ़ी मुश्किलें… 14 नए केस हुए दर्ज

Photo of author

By Admin

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। पहले से ही उनके खिलाफ पाकिस्तान में बहुत सारे केस दर्ज थे। अब ओर 14 नए मामलों में केस दर्ज हुए है। बताया जा रहा हैं कि उन्होंने इस्लामाबाद में हिंसक विरोध प्रदर्शन करवाए इस लिए ये सारे नए केस उनपर किए गए। अबतक कुल 76 केस उनपर हो चुके है।पिछले एक साल से इमरान खान जेल में हैं। इमरान खान की पत्नी बेसुरा बाबी के खिलाफ भा एक अदालत ने अटेस्ट वॉरेंट जारी किया हैं।

इमरान खान की पार्टी कर रही थी विरोध प्रदर्शन

इमरान खान की समर्थक पार्टी PTI विरोध प्रदर्शन कर रही थी। वे मांग कर रहे थे कि चुनाव के दौरान उनकी पार्टी के कुछ लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया था, उन्हें रिहा कर दिया जाए। उनके जो भी जिसके दौरान 3 पुलिस कर्मी और 4 प्रदर्शन कारी की मौत भी हो गई थी। इन सबकी मौत कारण इमरान खान को ही माना गया था। 

डी चौकर के पास  प्रदर्शन के बढ़ मामला हुआ था दर्ज

24 नवंबर को इस्लामाबाद के डी चौकर के पास प्रदर्शन के बाद इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। 24 नवंबर को इमरान खान की पार्टी pti डी चौकर के पास धरना दे रही थी। जहां पर कई सारे सरकारी मकान भी मौजूद थे। 2023 में उनपर सेना के दफ्तरों में हमला करवाने के भी उनपर आरोप हैं। फिलहाल तो वो जेल में है। कोर्ट के कई सारे मामलों में तो अभी तक अपना फैसला भी नहीं सुनाया है। पाकिस्तान की राजनीति में सेना का बहुत बड़ा योगदान रहा हैं।

डी चौकर है बड़ा इलाका

इमरान खान की पार्टी इस इलाके में विरोध प्रदर्शन कर रही थी। 26 नवंबर की रात को पुलिस द्वारा सभी लोगों को वहां से हटा दिया गया। डी चौकर इलाके में के बड़े लोगों का घर है जैसे पीएम कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्स, संसद भवन आदि। कोर्ट द्वारा इमरान खान को कई केसों में दोषी ठहरा दिया गया हैं और सजा भी सुनाई जा चुकी हैं अब देखना है कि क्या इमरान खान की सजा कर बढ़ती है क्या ओर ज्यादा दिन उन्हें जेल में रहना पड़ेगा।

Leave a Comment