झरिया में दिन दहाड़े ATM चोरी करने की गई कोशिश।

Photo of author

By Admin

दिन दहाड़े ATM में चोरी की कोशिश। बुधवार की रात झरिया में एक सरफिरा आदमी ATM को लूटने के इरादे से PNB ATM मैं घुसा और घुसते ही उसने ATM में तोड़ फोड़ शुरू कर दी । वाकिया झरिया के देशबंधु सिनेमा हॉल के पास लगे ATM की लुट का है।

ATM  चोरी का मजा लेरहे थे लोग ।

जहां एक सरफिरा लड़का नशें की हालत में ATM में घुस और उसने तोड़ फोड़ शुरू कर दि  तोड़ फोड़ की आवाज सुनके आसपास के लोग ATM के पास जमा हो गए पर किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की बल्कि लोग इस नजरे का मजा लेते नजर आए और कई लोग तो खड़े होके केवल वीडियो बना रहे थे ।

पकौड़ी बेचने वाले ने दिखाई हिम्मत।

तभी ATM के पास पकौड़ी बेच रहे एक व्यक्ती ने हिम्मत जुटाके उस ATM चोर को पकड़ लिया और  तब जाके लोगो में हिम्मत आई और उन्होंने भी चोर पकड़ने में उस व्यक्ती का साथ दिया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लड़के को अपनी हिरासत में लेलिया।

इस घटना के बाद झरिया PNB बैंक मैनेजर ने झरिया थाने में लिखित में कंप्लेन दर्ज करादी हैं। ATM सुरक्षा को बढ़ाने की मांग की हैं।

Leave a Comment