काबुल में हुआ बड़ा हमला… सिराजुद्दीन हक्कानी चाचा की हुई मौत

Photo of author

By Admin

काबुल में हुआ बड़ा हमला… सिराजुद्दीन हक्कानी चाचा की हुई मौत अफगानिस्तान को राजधानी काबुल में हुआ आत्मघाती हमला । इस हमले में  अंतरिम सरकार के मंत्री खलील रहमान के हक्कानी की मौत हो गईं । उनकी मौत के इस हमले ने 4 बॉडीगार्ड और 12 लोगों की मौत हुई थीं।खलील रहमान की मौत की जानकारी उनके भतीजे ने दी। यह हमला शरणार्थियों मंत्रालय के बाहर हुआ था। खलील रहमान की मौत से अफगानिस्तान की राजनीति में इसका असर देखने को मिलेगा।। क्योंकि खलील रहमान अफगानिस्तान की राजनीति में उनकी प्रमुख भूमिका निभाते हैं।यह एक आत्मघाती हमला था। जिस में हमलावरों की भी मृत्यु हो गई है।

खलील रहमान की थी अफगानिस्तान की राजनीति मे महत्वपूर्ण भूमिका

खलील रहमान संगठन के प्रमुख सदस्य थे। अफगानिस्तान की राजनीति ने खलील का महत्वपूर्ण योगदान था। कई सारे संगठन के वे प्रमुख माने जाते थे। उनकी मौत का असर पूरी अफगानिस्तान के राजनीति में देखने को मिल सकता हैं। जब हमलावरों द्वारा विस्फोट किया गया तो उस वक्त खलील रहमान मंत्रालय के अंदर थे।
*विस्फोट के बाद कई लोगों के घायल होने की आई खबर* जैसे ही हमलावरों द्वारा मंत्रालय में विस्फोट किया गया तो, पूरे मंत्रालय में अफरा तफरी मच गई । लोग अपनी सीट से उठकर इधर उधर जाने लगे। परंतु अभी तक यह पता नहीं चल पाया हैं कि इस विस्फोट में कितने लोगों की मौत हुई थी। लेकर कई लोग इस हमले में घायल तो जरूर हुए है।

तालिबान सरकार ने की उस हमले की कड़ी निंदा

इस हमले का तालिबान सरकार कड़ी निंदा कर रही हैं। और अब सुरक्षा नियम को सरकार को मजबूत करने की भी बात कर रही हैं। उन्होंने अभी तक इस हमले का दोषी तो किसी को नहीं ठहराया है।।।isis संगठन का भी हाथ इस हमले में हो सकता था । लेकिन अभी तक हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। 2021 में रहमान खलील को शरणार्थियों के कार्यवाहक मंत्री के रूप में नियुक्त हुए थे।

Leave a Comment