नरेंद्र मोदी आज करेंगे कुंभाभिषेकम पवित्रा त्रिवेणी के तट पर होगी कुंभ कलश की स्थापना

Photo of author

By Admin

13 दिसंबर को नरेंद्र मोदी करने जा रहे है पवित्र त्रिवेणी के तट पर कुंभ कलश की स्थापना। प्राधिकारियों ने मोतियों से जड़ित कुंभ कलश बनवाया है।  इस कलश में आम का पत्ता , नारियल, गंगा जल, सुपारी हल्दी रखी जायगी। इस कलश को अमृत रूपी बनाने के लिए ये सब रखा जाएगा। नरेंद्र मोदी 7000 करोड़ की परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे। महाकुंभ में निमंत्रण देने के किए चार राज्यों में रोड शो भी किया गया हैं। चार राज्यों में जम्मू कश्मीर, गोवा, बिहार, उत्तराखंड शामिल है। इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों  राज्यपालों को भी निमंत्रण दिया गया हैं।

26 फरवरी तक चलेगा कुंभ मेला

13 दिसंबर को नरेंद्र मोदी कुंभ कलश के साथ आयोजन की शुरुआत करेंगे। यह मेला 13 जनवरी 2025 से 2025 जनवरी तक चलेगा। कुंभ कलश को मोतियों से सजाया गया हैं। इसमें कई सारी धार्मिक सामग्री रखी गई हैं। यह कलश स्थापना पूरे विधि विधान से किया जाएगा। जिसमे की वैदिक मंत्रो का उच्चारण होगा, ओर भी कई सारी धार्मिक अनुष्ठान किए जायेगे। देश की स्मृद्धि के लिए प्रार्थना  जायगी। धार्मिक कार्यक्रम के बाद मोदी जी हनुमान मंदिर भी दर्शन करने जायेगे। ओर उसके बाद प्रयागराज में परियोजना की आगाज किया जाएगा। कुंभ मेला हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है। कुंभ मेला चार प्रकार का होता हैं। अर्ध कुंभ, महा कुंभ, पूर्ण कुंभ,  कुंभ । 2025 में भारत ने महिलाओं कुंभ होने जा रहा हैं। कुंभ मेला में बहुत भीड़ जुटती हैं। उस बार के कुंभ मेला में लगभग 40  करोड़ लोगों की आने की उम्मीद हैं। पिछली बार प्रयागराज मे 2013 में महा कुंभ का मेला लगा था। 12 साल बाद यह 2025 में प्रयागराज मे होने जा रहा हैं।

Leave a Comment