सड़क हादसे में 5 की मौत खड़े ट्रक को मारी टकर मारने वालों पति पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल।बीती रात बोकारो में सड़क हादसे में एक ही परिवार 2 बच्चों के साथ पांच लोगों की मौत हुई सभी लोगों बोलोरो में सवार हो अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में सीमेंट लदा हुआ ट्रक खड़ा था । जिसमे बोलोरो ने एक जोर दार टकर मारी और ये हादसा हो गया।
हादसे के शिकार हुए लोगों में गोल थाना क्षेत्र के सुतरी के चाहेल
झुंगरी के 35 वर्षीय सुंदर लाल सिंह और उनकी 32 वर्षीय पत्नी धूपिया देवी उनका 7 वर्षीय पुत्र कृष्णा सिंह 5 वर्षीय पुत्री गुंजा कुमारी समेत 25 वर्षीय पड़ोसी सुजीत सिंह शामिल हैं।
बाल बाल बचे मारने से l
बनसों की रहने वाली मृतक सुंदर लाल सिंह की सास, भाई मोहनलाल सिंह की पत्नी 32 वर्षीय मुनिया व उनकी 10 वर्षीय
पुत्री जिया कुमारी घायल हो गई।
मुंडन कार्यक्रम बदला श्राद्ध संस्कार में !
परिवार जनों से पता चला की गोला से एक ही परिवार के लोग व सगे संबंधी बोलोरो सवार होकर बेरमो थाना क्षेत्र के भंडारीदाह फुलवारी गए थे । वहां मृतक सुंदर लाल सिंह की मौसी के बेटे का मुंडन कार्यक्रम था। वहां से लौटते समय यह घटना हुई।