आज नरेंद्र मोदी करेंगे भारत नमो ट्रेन का उद्घाटन, कल से 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ की दूरी होगी पूरी….

Photo of author

By Admin

आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं भारत नमो ट्रेन का उद्घाटन। अब लोगों का सफर होने जा रहा हैं ओर भी आसान। 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ की दूरी होगी पूरी। आज शाम पांच बजे होगा उद्घाटन। ओर सोमवार से यात्री इस ट्रेन में यात्रा कर पाएंगे। यह देश की पहली हाइ स्पीड ट्रेन हैं। इस यात्रा में 15 स्टेशन पड़ेंगे।  यह ट्रेन  न्यू अशोक नगर स्टेशन से खुलेगी। इस ट्रेन की ओर एक खासियत है कि एक ही टिकट से दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन का सफर किया जा सकता हैं।
स्टैंडर्ड कोच के लिए किराया 150 रुपया है। प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपया किराया हैं। यात्रियों की सुविधाओं के लिए अच्छे इंतजाम किए गए है। नरेंद्र मोदी दिल्ली 12,200 करोड़ रुपया की परियोजना शुरू कर रहे है। इस ट्रेन के माध्यम से परिवहन व्यवस्था में ओर विकास होगा। इस ट्रेन के शुभारंभ होने के बाद आस पास के जगहों की कनेक्टिवी भी बढ़ेगी। ओर लोगों के समय का भी बचत होगा। साहिबाबाद ओर साउथ मेरठ के मध्य 9 स्टेशन पड़ते हैं।

Leave a Comment