सोमवार को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में किया बड़ा हमला, 8 जवान हो गए शाहिद

Photo of author

By Admin

छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक दुखद खबर सामने आई हैं। बीजापुर में नक्सलियों ने सोमवार को किया बड़ा हमला। इस विस्फोट में 8 डीआरजी के जवान शहीद हो गए। इस विस्फोट में नक्सलियों ने सुरक्षाबल को निशाना बनाया था। तथा जिस गाड़ी से सुरक्षा कर्मी जा रहे थे उस गाड़ी को ही विस्फोट कर दिया गया। इस हमले में गाड़ी में मौजूद सभी जवान वा ड्राइवर की भी मौत हो गईं।इससे पहले भी नक्सली इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके है।

इस विस्फोट में 8 सुरक्षाकर्मी की हुई मौत

सोमवार को नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल को निशाना बनाया गया था। यह हमला दोपहर 2:15 बजे हुआ था। नक्सलियों ने गाड़ी को बम से उड़ा दिया। इस विस्फोट में एक ड्राइवर सहित 8 जवानों की मौत हो गईं है। इस हमले के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। तथा  पुलिस ने इलाके की सुरक्षा को बढ़ा दिया हैं।

वाहन भी हो गया पूरा क्षतिग्रस्त

कुछ दिनों से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया था। इस अभियान में एक सप्ताह पहले ही 5 नक्सलि मारे गए थे। नक्सलियों ने शायद बदले की भावना से सुरक्षाबल को ही निशाना बनाया। जिसमें जवान के साथ साथ वाहन भी पूरा का पूरा क्षतिग्रस्त हो गया था।

मुख्यमंत्री ने इस हमले के बाद दुख जताया है

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने इस हमले के बाद दुख व्यक्त  करते हुए कहा कि हम अब नक्सलवाद को खत्म करने का पूर्ण प्रयास कर रहे है। विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। डीआरजी की टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाते हैं। जिस जगह पर ये घटना हुई है वहां एक 10फुट का बड़ा गड्ढा हो गया हैं।

Leave a Comment