पंजाब के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने की हुई मौत

Photo of author

By Admin

शुक्रवार देर रात 12 बजे पंजाब के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोलों लगने से हुई मौत। गोली गुरप्रीत बस्सी के सिर पर लगी हैं। अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि देर रात गुरप्रीत बस्सी अपने घर में लाइसेंसी पिस्टल को साफ कर रहे थे, जिसके बाद उनको गोली लगी। गोली की आवाज सुन कर उनकी पत्नी सूखचैन कोर कमरे में आई तों देखी कि वे खून से लटपट थे। गोलों कैसे लगी इन बातों पर अभी भी प्रश्न चिह्न लगा है, पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही हैं।


गोली लगने के बाद तुरंत उनको लेकर उनके परिवारजन और पुलिस DMC अस्पताल पहुंचे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ओर उनकी बॉडी पोस्टमेटम के लिए भेजी गई हैं। अभी कुछ साफ साफ कहा नहीं जा सकता कि गुरप्रीत बस्सी की मौत के बारे मे। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट्स आने के बाद इस मामले में कोई जानकारी मिल पाएगी। गुरप्रीत की पत्नी सुखचैन कौर ने बताया कि शुक्रवार की शाम गुरप्रीत बस्सी गोगी कई सारी कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद घर आए थे ।

Leave a Comment