पुष्पक एक्सप्रेस में लगी आग की अफ़वाह ने ली 11 यात्रियों की जान।

Photo of author

By Admin

महाराष्ट्र में हुआ एक और रेल हादसा। ये हादसा आज शाम करीब 5 बजे का है जहां एक अफवा ने करीब 11 लोगों की जान ले ली। जरासल बात यह है कि पुष्पक एक्सप्रेस जो लखनऊ से मुंबई की ओर जा रही थी। उसी दौरन ट्रेन में हां अफ़वाह फेल हो गई कि ट्रेन में आग लग गई है, जिसकी ट्रेन में चारो तरफ अफरा तफरी मच गई। इसी दौर में एक यात्री ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी जिसके बाद ट्रेन रुकने के बाद लो पटरीयों के इधर उधर उतरने लगे। वही दूसरी पत्री पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस के चपेट में आ के 11 लोगों की मौत हो गई।

कहाँ और कब हुआ याह हादसा?

ये घाटना पुष्पक एक्सप्रेस है जो 22 जनवरी की शाम 5 बजे की करीब है जहां यात्रियों में एक अफ़वाह हुई है कि ट्रेन में आग लग गई है, जिसकी ट्रेन में हुई अफ़रा तफरी के के मोहोल में एक यात्री ने चेन पुलिंग की जिसके खराब लोग ट्रेन से उतर कर पटरीयों पे उतर गई इसी दौरन दूसरे ट्रैफिक से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ कर 11 लोगों की जान चली गई। हाँ मुंबई से 400 किलोमीटर दूर माहेजी और परधाडे स्टेशन के बीच हुई है।

क्या रही दुर्घटाना की वजह?

दुर्घटना की मुख्य वजह यह है कि ट्रेन में जो आग की अफवा फैली, उसने विकराल रूप ले लिया और ट्रेन में अफरा तफरी मच गई और दूसरी वजह चेन पुलिंग बताई जा रही है। चेन पुलिंग के खराब जो लोग हादसे का शिकार हुए उनकी मदद के लिए रेलवे करम चारियों ने नजदिकी अस्पातालों और वाहा के थानो मुझे पता है कि जिसकी खराब कर्नाटक एक्सप्रेस वहा से रवाना हुई, वही एंबुलेंस की सेवा आने तक पुष्पक एक्सप्रेस रोका गया उसके बाद पुष्पक एक्सप्रेस वहा से रवाना हुई।

Leave a Comment