महाकुंभ में सिलेंडर लीक होने के कारण सेक्टर 18 में लगी आग, टेंटो में लगी आग

Photo of author

By Admin

महाकुंभ में एक बार फिर आग लग गई है। शनिवार को सिलेंडर लीक होने के कारण दो टेंटो में आग लग गई। इससे बहुत आर्थिक रूप हानि भी हुई हैं। ये दुर्घटना रात 18 बजे हुई थी। बहुत सारे सामान इस आग में झुलस गए। हालांकि आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड के लोगों ने इस आग को बुझाने में सफल हुए। ओर ज्यादा दूर तक आग नहीं फैला। सेक्टर 17 में कुछ कारण वस शनिवार को आग लग गई थी। यह आग कल्पवासी टेंट में लगा था।

चाय बनाने के दौरान आग लगी थी।सिलेंडर में जैसी ही आग पकड़ा तो सिलेंडर को बाहर फेक दिया गया था। लेकिन तबतक आग टेंटों में पकड़ चुका था। आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई थी। जिसके बाद पुलिसकर्मी ओर सुरक्षा बल घटना स्थल पर पहुंचे। ओर हालात पर काबू पा लिया। इस हादसे के बाद बहुत जनहानि हुई हैं। तथा 80 हजार रुपए भी जल कर राख हो गए।लगातार महाकुंभ मेले में आयदिन आग लगने के खबरे सामने आ रही हैं।

Leave a Comment