महाकुंभ से लौट रही बस का हुआ दर्दनाक हादसा, हादसे मे हुई 7 लोगो की मौत

Photo of author

By Admin

रविवार के दिन, महाकुंभ से लौट रही बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। यह दुर्घटना गुजरात के डांग में हुई है। घटना रविवार सुबह 5 बजे की है। इस हादसे में 7 लोगो की मृत्यु की खबर सामने आई है। तथा  15 से अधिक व्यक्ति घायल हुए है। जानकारी के अनुसार,बस का ड्राइवर थका वा नींद में था। जिस कारण उसने एक आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी।ओर बस ने अपना नियंत्रण खो दिया तथा एक खाई में जाकर गिर गया। 

बस के ट्रैक के टकराने के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वा अंदर बैठे लोग बुरी तरह से घायल हो गए। यह बस श्रद्धालुओं को महाकुंभ में स्नान करवाने के बाद, गुजरात ले जा रहा था। गुजरात के धार्मिक स्थल में सारे श्रद्धालु जा रहे थे। ओर रास्ते में ही बस दुर्घटना का शिकार हो गई। दुर्घटना में घायल हुए लोगो को वहां के समीप अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया है। ओर इलाज करवाया जा रहा हैं। प्रशासन पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं । तथा उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। पुलिस भी इस मामले में अपनी तरफ से जांच कर रही हैं।

Leave a Comment