दिल्ली मेट्रो में लगे आसाराम बापू की पोस्टर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल |

Photo of author

By Admin

यह विवाद तब सुरु हुआ जब दिल्ली मेट्रो में आसाराम बापू के पोस्टर जगवाए गये | इस पोस्टर के लगने के बाद दिल्ली मेट्रो विवादों में आ गया | आसाराम बापू पिछले कुछ समाये से रेप केस में जेल में बंद है और ऐसे में दिल्ली मेट्रो में लगे पोस्टर ने लोगों में क्रोध की भावना उत्पन क्र दी जिसके बाद दिल्ली मेट्रो विवादों से घिर गया है |

क्यों उठ रहे दिल्ली मेट्रो पर सवाल ?

जरासल यह पूरा मामला दिल्ली मेट्रो और आसाराम बापू से घिरा हुआ है | भारत और पुरे विश्व में 14 फेब्रुअरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है , वाही इन दिनों 14 फेब्रुअरी को माता पिता दिवस के रूप में मने के लिए पोस्टर लग रहे थे , विवाद तब बढ़ गया जब यह पोस्टर दिल्ली मेट्रो में लगाये गये , क्युकी इस पोस्टर में जिस वैक्ति का चित्र चाप है वह बलात्कार के केस में जेल में सजा काट रहा है | ऐसे में जब यह पोस्टर दिल्ली मेट्रो में लगाये गये तो लोगों का रिएक्शन बहुत ख़राब रहा | एक वकील ने पोस्टर की फोटो क्लिक कर के सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जिसके बाद याह विवाद बढ़ गया लोगों ने DMRC को फटकार लगते हुए इस पोस्टर को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है |

बवाल को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने उठाये सख्त कदम |

जिस पोस्टर को लेकर विवाद हो रहा वो बलात्कार के आरोप में सजा कट रहे आसाराम बापू का पोस्टर है |जब लोगों ने दिल्ली मेट्रो से इसका जवाब माँगा तो दिल्ली मेट्रो ने जवाब देते हुवे कहा है की वह DMRC के लाइसेंस धारको को यह पोस्टर हटाने का आदेश दे दिया है | आज रत से ही यह पोस्टर हटाने की प्रक्रिया सुरु हो जाएगी मगर सिस्टम से पूरी तरह से हने में थोडा समाये लग सकता है |

Leave a Comment