इंडिया बनाम इंग्लैंड के बिच चल रहे oneday में भारत के दिगज खिलाडी रोहित शरमा अपने पुराने अंदाज में नजर ए है । जी ह यह हम आपके पसंदीदा खिलाडी रोहित शर्मा की बात कर रहे है । रोहित शर्मा ने आज मात्र 30 गेंद में ही 50 रन बना दिए । आज इंग्लैंड ने पहले बलेबाजी करते हुए भारत को 305 रन का विशाल लक्छ्य दिया । जिसका पीछा करते हुए भारत के बलेबज्जों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है ।
हिटमैन की हिट पारी ।
आज इंग्लैंड के खिलाफ 305 रन का विशाल स्कोर का पीछा करने उतरे भारतीय बलेबाज़ रोहित शर्मा और सुभम गिल ने अविस्वस्निया साझेदारी की , आज हमें रोहित शर्मा का जो रूप देखने को मिला वो हमें अपने पुराने रोहित शर्मा की याद दिलाता है । आज रोहित ने पहले ओवर में 3 गेंद खेल कर 1 रन बनाये , दूसरी ओवर में रोहित ने एक चौका और एक छक्का जड़ दिया । आज रोहित ने 90 गेंद में 119 रन की शानदार पारी खेली और भारत को जीत के करीब ले गये ।

रोहित के नाम दर्ज आज एक नया रिकॉर्ड ।
आज के मैच में रोहित शर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने नाम एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है । रोहित ने आज सबसे अधिक छक्का लगाने वाले बालेबजो के लिस्ट में क्रिश गेल को पिच्छे छोरते हुए अपना नाम उस लिस्ट में 2 सरे नंबर पे अंकित कर लिया है ।