महाकुंभ में फिर हुआ हादसा। मेला क्षेत्र में दो जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई हैं। यह हादसा 13 फरवरी (गुरुवार) को हुआ। नागवासुकी के समीप टेंटों में आग लग गई। आग लगने के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गई। हालांकि किसी भी व्यक्ति को इससे कोई हानि नहीं हुई हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुंची। तथा आग को तुरंत बुझाना शुरू कर दिया। आग पे तो काबू पा लिया गया। महाकुंभ में आग लगने घटना बहुत बार घटित हुई हैं। कुछ दिनों पहले भी आग लगने के कारण कई सारे टेंट जल गए थे।
राहत! किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई
गुरुवार के दोपहर को मेला क्षेत्र में आग लग गईं थी। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा हैं। इससे पहले भी मेले में बहुत बार आग लगी है। कभी सिलेंडर फटने से,तो कभी शॉर्ट सर्किट होने से। हालांकि इन घटनाओं में चीजों का तो काफी नुकसान हुआ हैं। लेकिन किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई हैं। गुरुवार के हादसे में भी किसी भी व्यक्ति को कोई छोट नहीं लगी है। महाकुंभ 2025 में अभी तक कम से कम 45 करोड़ से ऊपर श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। मेला क्षेत्र में हाय अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। ताकि इस तरह की घटनाएं कम हो। ओर सबको सतर्क कर दिया गया हैं।
शॉट सर्किट के वजह से लगा था आग
आग लगने के कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा हैं। हालाकि शॉर्ट सर्किट होने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड कि टीम पहुंची। ओर स्थिति को संभाल लिया गया।आयदिन मेला क्षेत्र में इस तरह के हादसे हो रहे है। सरकार का अनुमान था कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालु की शामिल हो सकते है। लेकिन यह आंकड़ा तो 32 दिनों मे ही पार हो गया और अबतक 45 करोड़ से अधिक लोगो ने महाकुंभ में स्नान कर लिया है।