महाकुंभ से आ रहे 10 श्रद्धालुओं की हुई मौत, बस ओर बोलेरो का हुआ जोरदार टक्कर…

Photo of author

By Admin

शुक्रवार की रात को महाकुंभ मेले से आ रहे 10 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे के मौत हो गई। तथा 19 लोग घायल हो गए। बस ओर बोलेरो के टकराने से यह हादसा हुआ। यह दुर्घटना प्रयागराज –मिर्जापुर हाइवे में हुआ। सभी लोग वाहन में महाकुंभ से स्नान करके आ रहे थे कि रास्ते में दुर्भाग्यवश उनके साथ यह घटना हुई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची ओर लोगों को बसों से बाहर निकला। सभी लोग छत्तीसगढ़(कोरबा) के रहने वाले थे।

10 लोगों की हुई मौत

महाकुंभ से आ रहे 10 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत हो गई। तथा 19 लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए। यह हादसा 14 फरवरी की रात को हुआ। प्रयागराज –मिर्जापुर हाइवे में बोलेरो बस की बहुत भयानक टक्कर हुईं। इस दुर्घटना पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। ओर लोगों को बसों से बाहर निकाला। ओर घायलों को अस्पताल में जल्दी से भर्ती करवाया।

बोलेरो में सवार लोगों ई उसी क्षण हो गई मौत

बोलेरो में बैठे सभी लोगों की उसी क्षण मौत हो गई। तथा बस में बैठे श्रद्धालुओं हादसे में घायल हुए हैं। 19 श्रद्धालु दुर्घटना में घायल हुए। बोलेरो में सवार सभी लोग 25–45 वर्ष के थे। सभी को सीएचसी  रामनगर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया हैं। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्यप्रदेश (राजगढ़) के रहने वाले थे।

सीएम योगी जी ने जताया दुःख

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में मरे श्रद्धालुओं के प्रति दुख जताया है। तथा मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। ओर अधिकारियों को पीड़ितों के लिए हर संभव प्रयास तथा मदद करने के निर्देश दिए है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में ज्यादा भीड़ होने के कारण 15–16 फरवरी को नो व्हीकल जॉन घोषित कर दिया गया हैं।

Leave a Comment