ओडिशा में नेपाल की छात्रा ने किया सुसाइड, पीएम ओली ने नेपाल दूतावास से दो अधिकारियों को ओडिशा भेजा

Photo of author

By Admin

रविवार को ओडिशा के KIIT कॉलेज में नेपाली छात्रा के सुसाइड करने का मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा हैं कि कॉलेज वालों ने नेपाली स्टूडेंट को जबरदस्ती कैंप्स से बाहर निकाल दिया था। ओर उसे बिना टिकट के ही रेलवे स्टेशन पर भेज दिया। इस घटना के जानने के बाद पीएम ओली बहुत नाराज है उन्होंने नेपाल दूतावास से दो अधिकारियों को ओडिशा भेजा। पीएम ओली ने दुःख जताते हुए अपने फेसबुक में लिखा कि वे इस घटना की जांच अधिकारियों द्वारा करवा रहे हैं।

मृत छात्रा का नाम प्रकृति लंसाल हैं। मृतक का भाई ने इस मामले में पुलिस को बयान दिया है कि उसकी बहन को कोई कॉलेज का एक लड़का परेशान तथा ब्लैकमेल कर रहा था। जिस कारण उसने रविवार को आत्महत्या करली। उसने यह भी बताया कि वो उसी विश्वविद्यालय में किसी छात्र से प्रेम भी करती थी। इस घटना के बाद भारत ओर नेपाल के संबद्ध भी बिगड़ सकते हैं। यह मामला अब अंतराष्ट्रीय स्तर पर चल गया हैं।

जैसे ही विश्वविद्यालय मे नेपाली छात्रा की आत्महत्या की खबर फैली। वैसे ही विश्वविद्यालय के लोगों ने नेपाली छात्रों को कैंपस खाली करने को कहा। ओर जबरन सबको कैंपस से निकाल दिया गया। बिना टिकट बस ओर ट्रेन में भेज दिया गया। ओर अपने अपने घर जाने का आदेश दिया।

विवि के इस फैसले के बाद हड़कंप मच गया। यह बात तो बिल्कुल गलत थी कि छात्रों को बिना टिकट ही कैंपस से बाहर निकल दिया गया। इस घटना के बाद छात्रों ने इल्जाम लगाते हुए विश्वविद्यालय के खिलाफ छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे है। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय इस  मामले को दबाने की पूरी कोशिश कर रहे थे। हालांकि अब विश्वविद्यालय ने अपने निर्देश को वापस ले लिया है। अब नेपाली स्टूडेंट कैंपस में रह सकते है।

Leave a Comment