ब्राजील में विश्वविद्यालय के 12 छात्रों की सड़क हादसे मे हुई मौत, तथा 19 छात्र हुए घायल

Photo of author

By Admin

ब्राजील में हुई एक ऐसी सड़क दुर्घटना, जिसमे हो गई 12 छात्रों की मौत। यह दुर्घटना साऔ पावलों राज्य के रिबेराव प्रेतों शहर के पास हुई। छात्रों से भरा बस एक ट्रक से टकरा गया जिससे यह भीषण हादसा हुआ। यह दुर्घटना गुरुवार की रात को हुई। बस में सवार विद्यार्थी फ्रैंक यूनिवर्सिटी के थे। दुर्घटना के पश्चात पुलिस सुरक्षा कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे ओर लोगों की मदद की। ओर जो लोग घायल हुए थे उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना की तस्वीरें शेयर की गई है।

कुल 31 लोग हुए दुर्घटना में प्रभावित

ओर 12 स्टूडेंट्स की तो उसी क्षण मृत्यु हो गई। इस हादसे के कुल 31 लोग प्रभावित हुए हैं। 19 लोगों को काफी चोट लगी है। तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां सभी का इलाज चल रहा हैं।

ट्रैक ड्राइवर को भी दुर्घटना में  लगी चोट

इस सड़क दुर्घटना के ट्रैक ड्राइवर को भी चोट लगी है। लोगों ने ट्रक ड्राइवर पर इस हादसे का दोष लगाया है। दुर्घटना के बाद ट्रैक ड्राइवर ने वहां से भगाने की भी कोशिश की थीं। लेकिन उसे पकड़ लिया गया हैं। ओर उसे भी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

राज्य में तीन दिनों तक शोक मनाने का किया गया एलान

पुलिस अब इस घटना की जांच करेगी। इस दुर्घटना के पश्चात साओ पावलो राज्य में तीन दिन तक शोक मनाने का आदेश जारी किया गया हैं। विश्वविद्यालय नई भी इस दुर्घटना पर मृत छात्रों के प्रति दुःख जताया है।

Leave a Comment