मंगलवार की शाम को पाकिस्तान के आर्मी बेस पर हुआ आतंकी हमला। इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गईं। तथा 25 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए। यह एक आत्मघाती हमला था। जिसमें चार आतंकियों की भी मौत हुई। आंतवादियों ने विस्फोटक से भरी गाड़ी को सेना के कैंप मे ले गया। ओर विस्फोट कर दिया गया। जिसमे पांच सैनिकों की भी मौत हो गईं। मृत लोगो में बच्चे ओर महिलाएं भी शामिल है।
मलबे गिरने से हुए कई लोग घायल
विस्फोट के बाद आस पास के इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा हैं। विस्फोट इतना खतरनाक था कि एक मस्जिद के मलबे गिरने की खबर आ रही हैं। मलबे के गिरने से कई लोग घायल भी हुए है। 2025 में आतंकवादी हमलों में बहुत ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है। पिछले साल नवंबर की महीने में भी पाकिस्तान में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया जिसमें 12 सैनिकों की मौत हो गईं थी।
पाकिस्तान के पीएम ने की घटने की निंदा
खैबर पख्तूनखा प्रांत में दो आत्मघाती हमले पीएम शाहबाज शरीफ ने दुख जताया तथा इस हमले की कड़ी निंदा की। ओर इस मामले की जांच करने के मुख्य आदेश दिए हैं। यह घटना मंगलवार की शाम की है। विस्फोट के बढ़ पूरे इलाके में धुआं धुआं फैल गया। चारों ओर बस धुएं के गुब्बार नजर आ रहे थे।