पाकिस्तान में आतंकियों फ़िर आतंकी हमले को अंजाम दिया है। पाकिस्तान के बुलचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने बाइक में IED फिट करके धमाका किया। इस धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई। तथा कई लोग घायल भी हो गए। घायल व्यक्तियों की संख्या पांच बताई गई हैं। उन्हें अभी वहां के नजदीकी अस्पतालों मे भर्ती कराया गया हैं । घायल व्यक्तियों में दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।पाकिस्तान में लगभग अब तक 80 आतंकी हमले हो चुके थे। जिसमें कई बेकसूर लोगों की भी जान गई हैं।
बुलचिस्तान के बाजार में IED लगाकर किया विस्फोट
आतंकियों की बाइक में IED लगाकर इस विस्फोट को अंजाम दिया। विस्फोट मे पांच व्यक्तियों की मौत तथा पांच घायल हो गए। यह विस्फोट बुधवार को बुलचिस्तान प्रांत के एक मार्केट में किया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि विस्फोट के कारण कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए है। मंगलवार को ही खैबर पख्तूनखा में दो विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई थी। तथा 35 लोग घायल भू हो गए थे। जिसमें बच्चे ओर महिलाएं भी शामिल थे। इस घटना को बीते एक दिन भी नहीं हुआ। ओर आतंकियों ने दूसरे हमले को अंजाम दे दिया। पाकिस्तान में आतंकवाद की समस्या एक बहुत बड़ी समस्या बन गई हैं।
CM ने की निन्दा
बुलचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस हमले की बहुत निंदा की। तथा घायलों को अच्छा इलाज, सुविधा प्रदान करने की आदेश दिए है। अभी तक चार आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। बुलचिस्तान मे आतंकी हमले में बहुत ज्यादा वृद्ध हुईं है। 26 जनवरी के दिन ही आतंकी हमले में 2 नागरिकों की मौत तथ्य कई घायल हो गई थे।