धनबाद डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के आवास पर ईडी की छापेमारी

धनबाद, डीटीओ सी दिवाकर द्विवेदी के आवास में ईडी की टीम ने दबिश दी है। रांची के कांके जमीन घोटाला मामले में ईडी ने रांची और धनबाद में सीओ, डीटीओ और अधिवक्ता के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। ईडी ये छापेमारी ईडी को मैनेज करने के लिए पैसे जुटने मामले में कर रही है। धनबाद डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के झाड़ूडीह स्थित आवास पर ईडी ने दबिश दी है।

सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम को कई अहम कागजात मिले हैं। अभी भी ईडी की छापेमारी चल रही है।

बता दें की राजधानी रांची में जमीन घोटाले की जांच कर रहे ईडी को मैनेज करने के लिए कांके व नामकुम सीओ के अलावा धनबाद डीटीओ पर 5.71 करोड़ रुपए में मैनेज करने का आरोप लगा है। जमीन कारोबारी संजीव कुमार पांडे ने पंडरा ओपी में वकील सुजीत कुमार के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी में इस बात का जिक्र किया है। जमीन कारोबारी के मुताबिक कांके सीओ जय कुमार राम, नामकुम सीओ प्रभात कुमार सिंह, धनबाद डीटीओ व कांके के तत्कालीन सीओ दिवाकर सी द्विवेदी पर ईडी को मैनेज करने के लिए 5.71 करोड़ रुपए जुटाने का आरोप है।

Leave a Comment