याह्या सिनवार की मौत की बाद, अब किसके हाथ में होंगी हमास की कमान

Photo of author

By Admin 1

17 अक्टूबर को याह्या सिनवार की इसराइली हमले में मौत हो गई। याह्या सिनवार गाजा पट्टी में हमास का मुख्य नेता था। 7 अक्टूबर को इसराइल में हुए हमले का मास्टरमाइंड भी इसी को कहा जाता हैं। उस हमले में इसराइल के 1200से अधिक नागरिक मारे गए थे।
हमास का कमान पर सवाल इनके मौत के बाद अब उस बार पर चर्चा हो रही है कि अब हमास की कमान कौन संभलेगा, जिसमे काफ़ी नेताओं का नाम भी लिस्ट में जारी हैं। महमूद अल जहर , मोहम्मद सिनवार और मूसा अबू मारजौक प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं।
एयरस्ट्राइक द्वारा मार गिराया हमास नेता याह्या सिनवार को इसराइल ने एयरस्ट्राइक में मार गिराया। वह 61 वर्ष का था, तथा वह इसराइल के जेल में भी दो दशक तक रहा था। सिनवार मौत हमास के लिए एक बहुत बड़ा झटका हैं। स्माइल हानिया की मृत्यु के बढ़ याह्या सिनवार हमास का चीफ बना था।


इसराइल के विदेश मंत्री का बयान इसराइल के विदेश मंत्री इसराइल काट्ज ने बताया कहा कि 7 अक्टूबर 2023 के हमला और अत्याचार के लिए जिम्मेदार याह्या सिनवार को आईडीएफ ने मार गिराया हैं।
हमास का गठन हमास का गठन 1987 में हुआ था। उसके संस्थापक सदस्यों में एक याह्या सिनवार भी था। सिनवार अपनी क्रूरता के कारण अपने 12 सहयोगियों को केवल संदेह होने पर मार गिराया था। जिसके बाद उसे खान युनुस का कसाई कहा जाने लगा।
अमेरिकी की प्रतिक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने याह्या सिनवार की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कही कि यह पुरी दुनिया के लिए अच्छा दिन हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने भी कहा हैं कि हजारों निर्दोष लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार हमास नेता याह्या सिनवार की मौत की वजह से अमेरिका इसराइल ओर पूरी दुनिया बेहतर स्थिति में हैं। यह गाजा में हो रहे युद्ध को खत्म करने का एक मौका हैं।

Leave a Comment