हिजबुल्लाह ने इसराइल पर ड्रोन से हमला किया हैं। सूत्रों से यह पता चला हैं कि हिजबुल्लाह ने इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की आवास पर हमला किया था। इसराइल के सरकार ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आवास की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया, जिसमे कोई हानि तो नहीं हुई। इसराइल सरकार ने बताया कि शनिवार की सुबह को अचानक सायरन बजने लगे, जिसमें लेबनान से आने वाली गोलीबारी की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद इसराइली सेना ने हेलीकॉप्टर से ड्रोन को निशाना बनाया।
ड्रोन और रॉकेट से किए जा रहे हैं हमले
हिजबुल्लाह लगातार रॉकेट और ड्रोन से इसराइल पर हमला कर रहा हैं। अभी तक हिजबुल्लाह 180 रॉकेट और 50 ड्रोन दाग चुका हैं। इसराइल ने हिजबुल्लाह के 2 ड्रोन को मार गिराया, लेकिन एक ड्रोन कैसरिया मे एक बिल्डिंग को हीट किया। प्रधानमंत्री का आवास तो सबसे सुरक्षित माना जाता हैं, लेकिन वहां भी हमले किए जा रहे हैं। हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है जिस समय यह हमला हुआ था उस समय प्रधानमंत्री ओर उनके परिवार जन वहां मौजूद नहीं थे। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नही मिली हैं।
आईडीएफ ने बयान में कहा कि
पिछले एक घंटे में लेबनान से तीन यूएवी की पहचान की गई हैं। यह हमला हिजबुल्लाह ने किया हैं इसकी पुष्टि खुद इसराइल ने कर दी हैं। लेकिन इस बार इसराइल की एयर डिफेंस थोड़ी कमजोर दिखी क्योंकि ड्रोन इतना नजदीक आ के गिरा हैं। अभी भी लेबनान में इसराइल की तरफ से सैन्य कारवाही जारी हैं।