अमेरिका में, गौतम अडानी पर हुआ केस फाइल… अधिकारियों को रिश्वत देने के लगाए गए आरोप.. भारत के उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में लगाया गए गंभीर इल्ज़ाम। अधिकारियों को 20 अरब रिश्वत देने के आरोप में मामला दर्ज हुआ हैं। ऊपर से यह भी आरोप लगाए की उनके द्वारा कार्यवाही को रोकने की भी कोशिश की गई। यह इल्ज़ाम अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने उद्योगपति गौतम अडानी पर लगाया है । इस मामले में और भी लोगों के नाम शामिल है। सागर अडानी जो कि गौतम अडानी के भतीजे हैं उनपे भी रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। अडानी लिमिटेड के अधिकारी वा कार्यकारी के विरुद्ध भी केस फाइल हुआ हैं।
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC)ने इन सारे लोगों पर धोखाधड़ी वा गलत तरीके से कार्य करने के आरोप लगाए हैं। आरोप यह है कि अडानी ग्रुप मिलकर अमेरिकी निवेशकों को गलत सूचना देकर व भ्रमित करके धन एकत्रित कर रहे है। SEC ने यह भी आरोप लगाया हैं कि ये लोग पर FCPA विदेशों भ्रष्टाचार प्रथाएं अधिनियम प्रावधानों के उल्लंघन करने के भी आरोप लग रहे है । इन मामलों का संबंध एक अरब डॉलर की योजना से हैं।SEC के मुताबिक इस योजना के मदद से अडानी ग्रीन ने अमेरिकी निवेशकों से 175 मिलियन से अधिक धन एकत्रित किए।
अधिकारियों ने बताया कि 2020– 2024 के मध्य में अडानी के अधिकारियों वा भारत सरकार के अधिकारियों को कम से कम 20 मिलियन डॉलर ( 20.75 अरब रुपय) की रिश्वत दी थी। अब यह मामला अमेरिका में एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का मामला बन गया हैं।अब यह देखना दिलचस्प हो गया हैं कि गौतम अडानी द्वारा इस मामले में क्या प्रतिक्रिया आएगी या उनके द्वारा इसके विरोध में क्या कदम उठाए जाएंगे। गौतम अडानी भारत के बहुत बड़े उद्योगपति हैं। नरेंद्र मोदी की साथ मिलकर उन्होंने कई कंपनियों को भी शुरू किया। ज्यादातर वो हमेशा सुर्खियों में बने रहते है।2023 के प्रारंभ में अमेरिका मे स्टॉक सेलर में हेरफेर के भी आरोप इनपर लगाए गए थे, जिससे इनको काफी हानि भी हुई थी।