छत्तीसगढ़ में हुआ रेल हादसा, 20 डिब्बे इंजन सहित पटरी से उलट गए…मंगलवार को बिलासपुर की कटनी में हुआ हादसा। मालगाड़ी के 20 से अधिक डिब्बे इंजन सहित पलट गए। इससे कोई जन हानि तो नहीं हुई। लेकिन इस घटना के बाद कई सारी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। और कई सारी ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया। यह हादसा सुबह करीब 11.11 में हुआ। जैसे ही दुर्घटना हुई मौके पर रेल की टीम पहुंची। यह दुर्घटना क्यों हुई इसका तो पता अभी नहीं चल पाया हैं। फिलहाल इस दुर्घटना की जांच कार्य चल रही हैं।
अधिकारियों ने दी जानकारी
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल तो किसी भी व्यक्ति के हानि होने की सूचना नहीं मिली हैं। अभी तो जहां दुर्घटना हुई है उस जगह का साफ किया जा रहा। ताकि और ट्रेनों को दिक्कत न हो। कोयले से भरी मालगाड़ी जब उल्टी तो रास्ता पूरा जाम हो गया। जिससे ट्रेन भी थोड़ी बहुत क्षतिग्रस्त हुई और रेल की टीम मौके पर पहुंच कर कोयले को साफ करवा कर रास्ता साफ कर रही हैं। ये मालगाड़ी विलासपुर कटनी से पार हो रही थी ।
असुविधा के लिए किया हेल्पलाइन नंबर जारी
ट्रेन दुर्घटना के कारण कई सारी गाड़ियों को रद्द किया गया। इससे बहुत सारे यात्रियों को असुविधा हो रही हैं। जिसके लिए बिलासपुर,रायगढ़, शहडोल,अनूपपुर, आदि स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाए गए जिससे लोगों की परेशानी कम हो। और इसके लिए हेल्पलाइन नंबर में दिया गया (9752441105) वा 1072।
*रद्द ट्रेन* : ये सारी ट्रेनें हुई रद्द चिरमिरी बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर चिरमिरी एक्सप्रेस, अंबिकादुर्ग पुर एक्सप्रेस, दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस। दुर्घटना में ट्रेन क्षतिग्रस्त हुआ, ओर तार सिंगनल, खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं । आशंका जताई जा रही की इससे लाखों का नुकसान हुआ होगी। राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई। आयदिन रेल हादसे कुछ ज्यादा बढ़ गया है। रेल विभाग की गलती के कारण हमेशा रेल दुर्घटना होती रहती हैं। इस वर्ष तो काफी ज्यादा रेल दुर्घटना हुई है। और कई लोगो की जान भी जा चुकी हैं। रेल विभाग को अब थोड़ा सख्त हो जाना चाहिए। और इस तरह की दुर्घटना न इसका पूरा प्रयास करना चाहिए।