दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे की हो रही गिनती, बीजेपी AAP के बीच चल रहा जोरदार टक्कर

Photo of author

By Admin

दिल्ली विधानसभा के चुनाव की गिनती अभी जारी है। वोटो का नतीजा आज ही 8 (फरवरी) को आने वाला है। मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल, चुनाव में बुरी तरह से हार गए है। 27 सालों के पश्चात बीजेपी का गजब का प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। आम आदमी पार्टी चार बार से सत्ता में अपना कब्जा जमाए हुए है। अब देखना बहुत दिलचस्प होगा कि चुनाव के नतीजे 27 सालों के पश्चात बीजेपी के पक्ष में आते हैं या चौथी बार आम आदमी पार्टी सत्ता में आती हैं। दिल्ली चुनाव के नतीजे पर सभी लोगों की आंखे टिकी हैं।

सुबह 8 बजे से हो रही है वोटो की गिनती

सुबह आठ बजे से चुनाव के नतीजे की गिनती शुरू हुई हैं।  बीजेपी 48 सीटों से चुनाव के आगे चल रही हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की जीत हुई है। लेकिन बीजेपी की चुनाव जीतने के ज्यादा अनुमान है। बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने तो अभी से ही चुनाव की जीत का जश्न मनाना शुरू भी कर दिया है। चुनाव के नतीजे की हार पल पल की जानकारी वेबसाइट पे दी जा रही हैं। इस बार बहुत जोरदार टक्कर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच देखने को मिल रही हैं। अब किस पार्टी की जीत होगी, ये तो। चुनाव के नतीजे ही बताएंगे।
कोंडली सीट पर कुलदीप कुमार ने जीत हासिल की है। कुलदीप कुमार को 61792 वोट्स प्राप्त हुए हैं। बीजेपी 6293 वोट से यहां हार गई है। 17316 वोट से मंजीदार सिंह सिरसा की विजय हुई हैं। इमरान हुसैन को 29823 वोटो से चुनाव जीत गए हैं। सौरभ भरद्वाज को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव आयोग के अनुसार तो इस बार बीजेपी की जोरदार वापसी होने की उम्मीद जताई जा रही हैं। आज का दिन दिल्ली की जनता के लिए बहुत खास दिन है।

Leave a Comment