बिहार के मधुबनी स्टेशन में आक्रोशित होकर यात्रियों ने तोड़ दिए ट्रेन के शीशे…

Photo of author

By Admin

बिहार के मधुबनी स्टेशन में सोमवार को अफरा तफरी मच गई। यात्रियों की भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि उसे संभालना मुश्किल हो गया था। प्रशासन ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेन भी चलवाए, लेकिन फ़िर भी श्रद्धालुओं की भीड थमी नहीं। ललितपुर  स्टेशन से 7:30 बजे पहली महाकुंभ मेला ट्रेन चलाई गई। लेकिन फिर भी स्थिति सामान्य नहीं हुई। जिसके बाद फ़िर से रात 11:30 बजे महाकुंभ मेला ट्रेन चलवाई गई। बहुत सारे श्रद्धालु उस ट्रेन में सवार हुए। परंतु लोगो की संख्या इतनी थी, भीड़ कम नहीं हुई। ओर जो  लोग जनरल बोगी में नहीं छड़ पाए, वे AC बोगी ने चढ़ने लगे। ओर कुछ AC बोगी में गेट नहीं खुलने पर लोगों ने बोगी के शीशे तोड़ने लगे। इसके बाद अंदर बैठे यात्री डर गए। ओर बहुत ज्यादा स्थिति बिगड़ गई।
पुलिस द्वारा स्थिति को संभाला गया। तब जाकर स्थिति सामान्य हुई और ट्रेन आगे चली।लोगों ने इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें साफ साफ देखा जा रहा हैं कि किस प्रकार लोगों ने ट्रेन में चढ़ने के लिए उग्र रूप ले लिए।
रेलवे के प्रशासन ने लोगों को शांति बनाए रखने के लिए कहा है। महाकुंभ मेले में जाने के लिए लोग अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे है। प्रयागराज मे लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही हैं।  और हर रोज कही न कही लोग हादसे के शिकार हो रहे है। 9 फरवरी रविवार के दिन प्रयागराज के सड़कों पर तो गाड़ियों का काफिला लगा था। कई किलोमीटर तक गाड़िया ट्रेफिक में फंसी थी। पुलिस भी बढ़ती भीड़ को देखकर लोगों से 15 तारीख तक प्रयागराज नहीं आने को कह रही हैं, क्योंकि भीड़ इतनी ज्यादा हो गई है कि पुलिस केलिए स्थिति को संभलना मुश्किल हो गया हैं। जगह जगह प्रयागराज के सड़कों पर बैरिकेटिंग लगी हुई हैं।

Leave a Comment