सोमवार की सुबह 5;36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र दिल्ली ही था। सोमवार की सुबह जब लोग नींद में थे। तो लोगो को धरती का हिलना महसूस हुआ। और लोग डर के घरों से बाहर निकल गए। दिल्ली के आस पास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप की गंभीरता 5 किमी नीचे थी
डर के घरों से बाहर भागे लोग
17 फरवरी की सुबह 5:36 बजे लोग अपने घरों में सो रहे थे। तो अचानक लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। तभी लोग डर के नींद में उठ के बाहर घर से निकले और लोगों की बीच दहशत फैल गई। ओर पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया। भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। दिल्ली के अगल बगल जगहों पर भी भूकंप की तीव्रता महसूस की गई।
सहायता के लिए किया गया हेल्पलाइन नंबर जारी
दिल्ली की पुलिस ने लोगों की मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं। अगर किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता हो तो नंबर 112 डायल कर सकते है। भूकंप के फिलहाल तो किसी प्रकार के कोई नुकसान की कोई खबर नहीं मिली हैं।
मोदी जी नए अपने एक्स पर किया ट्वीट
पीएम मोदी जी ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है । उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करके लोगो को शांति और सावधानी बरतने को कहा है। भूकंप के झटके गुरुग्राम, फरीदाबाद, हरियाणा, नॉएडा इन शहरों में महसूस किए गए।
भूकंप आने पर हमे क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए
* भूकंप आने पर अगर आप घर के अंदर है तो, किसी मजबूत फर्नीचर, या टेबल की नीचे छुप जाना चाहिए।
* खिड़की, दरवाजे जहां है उसके नजदीक नहीं बैठना चाहिए।
* भूकंप आने पर हमे घबरा के इधर उधर भगाना नहीं चाहिए। क्योंकि धरती जब हिलती है तो कमजोर घर बिल्डिंग गिरने की आशंका होती है,ओर ऐसे में इधर उधर भगाना सही नहीं हैं।
* भूकंप आने पर हमे खुले जगह पर जाना चाहिए जैसे मैदान, ग्राउंड, इन जगहों पर आप सुरक्षित रह सकते हैं।
* भूकंप के झटके जब आपको महसूस हो, तुरंत घबराए न, संयम बना कर रखे और सबसे पहले घरों के खिड़की दरवाजे खोल दे ओर मैन स्विच बंद करदे।