सासाराम – परीक्षा में नक़ल करने में छात्रों के दो गुटों के बिच में हुआ विवाद , गोली लगने से एक छात्र की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल ।

Photo of author

By Admin

सासाराम में चल रहे मैट्रिक की परीक्षा के दौरान नक़ल को लेकर छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गयी , पहले दिन यह झड़प हत्पाई तक ही सिमित थी , और अगले दिन जब यह झड़प दुबारा हुई तो गोली चल गयी । जिसमे 10 वी के एक छात्र की जान चली गयी । वाही दो छात्र गंभीर रूप से घायल है , जिनमे से एक चतरा को पैर में और दुसरे छात्र को पीठ में चोट ई है ।

यह घटना 20 फेब्रुअरी को बुधवार के दिन हुई जब मैट्रिक की परीक्षा का मातृभाषा हिंदी और उर्दू की परीक्षा थी ।पहले दिन यह विवाद बस हतापाई तक सिमित था , मगर जब यह झड़प दुबारा हुई तो मामला गंभीर हो गया ,

छात्रों के द्वारा चलाई गयी गोली में 10 वी के एक छात्र की मृतु हो गयी है , वही दो चतरा को गंभीर चोट आई है , एक छात्र को पैर में गोली लगी है वही दुसरे को पिता में चोट आई है ।पुलिस के द्वारा एक छात्र को हतियार समेत पकड़ा गया है , तबसे इस्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है ।

पुलिस द्वारा इस्थिति को नियंत्रण में ले लिया है , पुलिस द्वारा अमित के सव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौप दिया गया है , हालत को देखते हुए पूरे सहर में प्रशाशन बल को तैनात कर दिया गया है, पुलिस द्वारा इस्थिति को शांत करने की कोशिस की जा रही है ।

एग्जामिनेशन हॉल में ही सुरु हुआ था विवाद ।

संत अन्ना स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा रहे अमित कुमार और रंजित कुमार को वही परीक्षा दे रहे एक छात्र ने नक़ल करवाने को कहा , जब उन्हों ने इसका विरोध किया तो , उस छात्र ने उन्हें धमकी दी और बहार जाकर अपने साथियों को बुला लाया ।

काहा चली गोली ?

परीक्षा ख़तम होने के बाद जब अमित और रंजित ऑटो से अपने घर जा रहे थे तब NH19 में कुछ बदमासों ने उनके ऑटो को रुकवाया जैसे ही वो लोग बहार आय बदमाशों ने उनपर गोली चला दी , अमित की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी जबकि रंजित गंभीर रूप से घायल है ।

Leave a Comment