मंगलवार को पाकिस्तान के बुलचिस्तान प्रांत में 500 यात्रियों से भरी ट्रेन को बिलोच लिबरेशन आर्मी ने हाईजैक कर लिया गया हैं। जफर एक्सप्रेस नाम की ट्रेन खैबर पख्तूनखा पेशावर जा रही थी। सुरंग के रास्ते में ही ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया। ओर यहां गोलीबारी भी हुई, गोलीबारी में ट्रेन का ड्राइवर घायल हुआ हैं।ओर 6 सुरक्षा बलों की मौत हो गईं और। इस ट्रेन में 100 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों सवार है। ओर कई उच्चाधिकारी भी थे। ट्रेन में जमकर गोलीबारी की गई है। जिसके बाद , सीबी अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया हैं। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इस ट्रेन में ISI के अफसर भी थे। ये भी ट्रेन हाईजैक होने का मुख्य कारण हो सकती हैं।
मंगलवार सुबह 9 बजे जाफर ट्रेन क्वेटा से पेशावर के लिए चली थी। इस ट्रेन में 500 लोग सवार थे। जानकारी मिली हैं कि ट्रेन में आतंकवादियों ने जम कर गोलीबारी की है। जिससे कई यात्री वा ट्रेन के ड्राइवर भी घायल हुए है। फिलहाल सीबी अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया । यात्रियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया हैं, यात्रियों से संपर्क करने की पूरी कोशिश की जा रही हैं। पाकिस्तानी सेना भी ट्रेन में सवार थे बलूच विद्रोहियों के विरुद्ध पाकिस्तानी सेना आयदिन कारवाही करते रहती हैं। शायद इसीलिए भी बिलोच लिबरेशन आर्मी ने जाफर ट्रेन को निशाना बनाया। सरकार ने जनता से धैर्य बनाए रखा को कहा है। तथा सभी अस्पतालय, सुरक्षाकर्मियों को सक्रिय रहने के आदेश दिए हैं। क्योंकि अब किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता हैं तो बेहतर होगा कि लोग पहले से सक्रिय रहे।