जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, एक जवान हुए शहीद तो तीन सेना के जवान हुए घायल

रविवार को सेना और आतंकियों के बीच किश्तवाड़ जिले के वन में हुई मुठभेड़। जिसमे एक जवान शहीद और,सेना के तीन जवान हो गए घायल। अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह 11 बजे शुरू हो गई थी।सेना और आतंकियों के बीच लगातार गोलीबारी हुई। इस दौरान तीन पैरा कमांडो घायल हो गए। तीनों जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,तथा तीनों जवानों का इलाज अभी भी जारी हैं और उनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही हैं।जम्मू कश्मीर में इस तरह के घटना में बहुत बढ़त देखने को मिली हैं। आय दिन इस तरह की खबरें आती रहती है। बता दिया जाए कि यह मुठभेड़ अभी भी जारी हैं। मुठभेड़ के दौरान स्पेशल पैरा फोर्स के जवान राकेश कुमार शाहिद हो गए हैं।श्रीनगर मे अभी भी आतंकवादियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी हैं ।


पिछले 48 घंटों मे चार मुठभेड़ की खबर सामने आई हैं। इस दौरान कई जवान भी घायल हो गए है। जिसके बाद सुरक्षा बल अब बहुत सक्रिय हो गई हैं तथा आतंकियों के खिलाफ अब कार्यवाही की प्रक्रिया में भी गति आई हैं। आधिकारियों द्वारा यह सूचना दी गई है कि 3_4 आतंकवादियों को सेना के जवानों ने घेर लिया हैं। बताया जा रहा हैं कि जबरवान पहाड़ियों के ऊपरी इलाके में 2–3 आतंकी अभी भी मौजूद हैं। शनिवार को सोपोर में सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें  सेना के जवान ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। इस दौरान आतंकियों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी थी। पूरे इलाके में आतंकी इधर उधर छुपे हैं। इसीलिए आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिलने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया
हैं।
सात नवंबर को किश्तवाड़ जिले के एक इलाके में दो ग्राम रक्षा रक्षको (वीडीजी)की हत्या कर दी गई थी। उनमें से एक आहोली और एक कुंतवाडा के निवासी थे। दोनों लोग के शव बाद में बरामद किए गए। दोनों गांव की रक्षा रक्षको जो की निर्देश थे, उनकी मृत्यु की बाद पुलिस सक्रिय हो गई तथा गुरुवार शाम से ही केशवान के वनों में अभियान जारी कर दिया गया हैं

Leave a Comment