सेना का विमान मिग 29 हवा में हुआ क्रैश, दो पायलट विमान जमीन से टकराने के पहले कूदे

4  नवंबर को आगरा में हुआ हादसा। भारतीय सेना का  मिग 29 लड़ाकू विमान  हवा में ही क्रैश हो गया। विमान मे दो पायलट भी मौजूद थे। जिन्होंने पैराशूट की मदद से अपनी जान बचाई ।यह हादसा करीब शाम 5 बजे हुआ था। पायलट और को पायलट दोनों,आग लगने के कुछ सेकंड पहले ही एयरक्राफ्ट से इंजेक्ट हो गए थे। औरबता दिया जाए इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ हैं। दोनों लोग फिलहाल सुरक्षित हैं। और मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची ।


विमान जैसे ही जमीन पे गिरा, वैसे ही उसमें आग लग गई। यह विमान एक खाली खेत में जा गिरा था। जैसे ही विमान गिरा, वैसे ही बहुत तेज भी आवाज आई। और गांव के लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। वहां काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई। लोग विमान में आग लगते देखकर डर भी गए।
वहां कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ। लेकिन खेत कि कुछ फसल खराब हुई।यह विमान पंजाब के आदमपुर से रूटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा जा रहा था।प्लेन क्रैश के बाद एक किलोमीटर की दूरी तक प्लेन के पार्ट्स गिरे हुए था।अभी तक इस दुर्घटना का सही कारण नहीं पता चल पाया हैं।
इस दुर्घटना का वीडियो भी लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमे साफ साफ विमान में लगी आग, दिख रही हैं। यूपी पुलिस की अधिकारी ने बताया हैं पायलट और को पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
हादसे के खबर सुनते ही एयरफोर्स की सीनियर अधिकारी, डीएम, रक्षा अधिकारी मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे। वायुसेना के अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना के जांच के लिया कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी को आदेश दिया जाएगा।मिल 29 को भारत में बाज कहा जाता हैं।

Leave a Comment