ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चे अब इंटरनेट इस्तमाल नहीं कर पाएंगे

आज के युग में इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत बढ़ चुका हैं, हम हर छोटी से छोटी या बड़ी से बड़ी चीज के लिए इंटरनेट पर निर्भर हैं। इंटरनेट सेवा को लेकर ही ऑस्ट्रेलिया में बड़ा फैसला लिया गया। ऑस्ट्रेलिया की सरकार अब सोशल मीडिया पर बैन लगाने जा रही हैं। अब 16 से कम उम्र के बच्चे इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यह फैसला बच्चों की भविष्य को देखते हुए लिया गया हैं। क्योंकि जिस उम्र में बच्चे की मानसिक और शारीरिक विकास होता हैं, तो इस समय में बच्चों को केवल अपना ध्यान पढ़ाई में लगाना चाहिए, तथा अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। यह ऑस्ट्रेलिया सरकार के द्वारा बहुत अच्छा कदम लिया गया हैं। क्योंकि सोशल मीडिया के कारण बच्चे अपने लक्ष्य से भटक जाते है।

प्रधानमंत्री ने की घोषणा

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एलबेनिस ने घोषणा की हैं,बच्चों की मानसिक रक्षा के लिए सरकार पॉलिसी ला रही हैं। यह फैसला काफी अच्छा हैं लेकिन काफी कड़ा भी हैं। सरकार इस पॉलिसी को अगले साल तक लागू करने का सोच रही हैं। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने इस फैसले की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने अपने एक्स पर  पोस्ट करते हुए लिखा हैं। वे इस फैसले का समर्थन करते हैं।

सोशल मीडिया वरदान है या अभिशाप

आज के टाइम में सोशल मीडिया को वरदान और अभिशाप दोनो कहा जा सकता हैं। सोशल मीडिया तो बच्चों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया हैं। इंटरनेट के माध्यम से बच्चे काफी अच्छी अच्छी चीजें सीखते हैं लेकिन इसके कई दुष्परिणाम भी हैं।  बच्चे अपने समय की बर्बादी भी करते हैं। और अधिक सोशल मीडिया के उपयोग के कारण उनकी मानसिक स्थिति कर भी इसका असर पड़ता हैं तथा वे बिल्कुल इसके एडिक्ट होते जा रहे। ये चीजें न उनके लिए अच्छे हैं न ही देश की भविष्य के लिए।ऑस्ट्रेलिया की सरकार बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है।

पहले भी कई देश ला चुके है ऐसे कानून

पहले भी सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचने के लिए कई देशों ने इस तरह के कानून लाए हैं। जैसा अमेरिका में भी 13 साल से कम उम्र करना बच्चों को इंटरनेट सेवा इस्तेमाल करने के लिए पहले माता पिता की अनुमति लेना अनिवार्य हैं।

Leave a Comment