जम्मू कश्मीर में एक बार फिर हुआ आतंकी हमला। श्रीनगर में आतंकियों द्वारा लोगों पर फेंके गए ग्रेनेड। इस हमले में 12 लोगों की घायल होने की खबर मिली हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।लेकिन राहत की बात यह है कि अभी तक किसी की मृत्यु की कोई खबर सामने नहीं आई हैं।यह हमला टीआरसी ऑफिस के पास संडे मार्केट में हुआ हैं।
सुरक्षा बलों और आतंकियों की बीच हुई थीं मुठभेड़
हमले से एक दिन पहले यानी 2 नवंबर को खानयार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। अन्य रिपोर्ट्स से पता चला कि सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस कर्मी द्वारा उस इलाके में घेराबंदी की गई। और एक घर में 2–3 आतंकवादी छुपे थे । जिसके बाद सेना ने घर को ही बम से उड़ा दिया। जिसमें एक आतंकी की मौत हो गईं। और इस दौरान 4 सेना भी घायल हो गए थे। घटनास्थल से बम, बारूद, भी बरामद किए गए हैं।
बताया जा रहा हैं कि जो भी लोग घायल हुए हैं उनमें ज्यादातर स्थानीय लोग ही हैं। और जहां यह घटना हुई। वह अत्यंत भीड़ भाड़ वाली जगह हैं। विस्फोट के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई हैं। लोग काफी डरे हुए महसूस कर रहे हैं। हालांकि अभी घटनास्थल पर पुलिस तैनात कर दी गई हैं। और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया हैं।और लोगो को सावधानी बरतने के कड़े आदेश दिए गए हैं।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने दी अपनी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री अमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा कि आयदिन घाटी के कुछ हिस्सों में हमले और मुठभेड़ की खबरें सुर्खियों में हैं। श्रीनगर के संडे मार्केट ने निर्दोष लोगों, दुकानदारों, पर किए गए ग्रेनेड हमलें बहुत परेशान करने वाली घटना है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाना यह कही से भी सही नहीं हैं। सुरक्षा बलों को इन हमले को रोकने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। ताकि लोग बिना डरे जीवन जी सके।